निर्माण और माप की प्रकि्रया से रूबरू हुए कनिष्ठ तकनीकी सहायक


निर्माण और माप की प्रकि्रया से रूबरू हुए कनिष्ठ तकनीकी सहायक 

बाड़मेर, 17 नवंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित कनिष्ठ तकनीकी सहायकों ने गुरूवार को बेरीवाला तला ग्राम पंचायत पहुंचकर टांका,ग्रेवल सड़क एवं अन्य कार्यों के निर्माण तथा माप प्रकि्रया के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने विविध तकनीकी पहलूओं से अवगत कराया। 
बाड़मेर जिला मुख्यालय से अधिषी अभियंता आर.सी.मीणा,सहायक अभियंता आोक गोयल,चन्द्रमोहन कुलरिया एवं प्रिक्षण समन्वयक हनुमान बेनिवाल की अगुवाई में कनिष्ठ तकनीकी सहायक बेरीवाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंचे। जहां सरपंच खरथाराम एवं ग्रामसेवक भंवरलाल ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पंचायत स्तर पर संधारित किए जाने वाले रजिस्टरों एवं अन्य विविध प्रपत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान अधिषी अभियंता मीणा एवं सहायक अभियंता गोयल ने माप पुस्तिका भरने एवं मस्टररोल में इन्द्राज की जाने वाली सूचनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान टांका निर्माण की जानकारी देने के साथ उसके माप, आगोर एवं बाड़ निर्माण के बारे में बताया गया। मीणा ने कहा कि निर्धारित तकमीने के अनुसार टांका निर्माण के साथ इसकी करीब 1012 दिन तक पानी से अच्छी तराई करें। ऐसा करने से टांके में दरार नहीं आएगी। सहायक अभियंता गोयल ने टांके के आगोर निर्माण के साथ गहराई की माप लेने की प्रायोगिक जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि टांका निर्माण उनके लिए वरदान साबित हो रहा है। इसमें एकत्रित पानी उनके परिवार के लिए 67 माह की अवधि के लिए पर्याप्त होगा। बेरीवाला ग्राम पंचायत में गे्रेवल सड़क का अवलोकन कराने के साथ अर्थ वर्क,ग्रेवल एवं रोलर के इस्तेमाल के बारे में बताया गया। यहां निर्माणाधीन भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र का अवलोकन इसके निर्माण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान कनिष्ठ लेखाकार चन्द्रमोहन कुलरिया, आईईसी मैनेजर मदन बारूपाल भी उपस्थित थे। गुरूवार भाम जिला परिषद सभागार में सहायक लेखाधिकारी जुगलकिोर मूंदड़ा एवं एमआईएस मैनेजर नेतसिंह ने कनिष्ठ तकनीकी सहायकों को दिए गए प्रिक्षण संबंधित मूल्यांकन लिया। 
फिल्म प्रदार्न के जरिए दी जानकारीः कनिष्ठ तकनीकी सहायकों को जिला परिषद सभागार में जागरूकता फिल्मों के प्रदार्न के जरिए नरेगा योजना की जानकारी दी। इस दौरान आईईसी मैनेजर मदन बारूपाल ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के विविध पहलूओं से अवगत कराया

टिप्पणियाँ