'भंवरी की क्लिपिंग डेढ़ साल पहले मेरे पास आई थी'



जयपुर।पुडुचेरी के पूर्व उप राज्यपाल और कांग्रेस नेता रहे स्व. गोविंद सिंह गुर्जर के दत्तक पुत्र सुनील गुर्जर ने दावा किया है कि मदेरणा व भंवरी की आपत्तिजनक क्लिपिंग उसके पास डेढ़ साल पहले आ गई थी। मदेरणा को बताने पर उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा था कि वे मामले को संभाल लेंगे। सुनील ने बताया कि वे सोमवार को जयपुर में मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे।

इसके अलावा उन दो युवकों को भी सीबीआई के समक्ष पेश करेगा, जो मदेरणा की क्लिपिंग लाए थे। भंवरी देवी प्रकरण में सुनील गुर्जर की कथित भूमिका को लेकर कई तरह चर्चाएं हैं।

कहा जा रहा है कि सीबीआई उसे तलाश रही है, इसीलिए वह भूमिगत हो गया है। सुनील ने दावा किया कि मैं स्थायी रूप से जयपुर में रह रहा हूं, मेरा फोन भी चालू है, न मैं भूमिगत हूं और न ही मेरा इस मामले में कोई लेना-देना है।

टिप्पणियाँ