बाईजी मदन कौर जल्द राज्यपाल मनोनीत होंगी

राजनीती हलके की सबसे बड़ी खबर

  बाईजी मदन कौर जल्द राज्यपाल मनोनीत होंगी 

बाड़मेर राजस्थान की राजनीती में दो गढ़ो गोपालगढ़ और भोपालगढ़ ने भूचाल ला दिया.भंवरी देवी कांड ने गहलोत सर्कार को हिला कर रख दिया भंवरी कांड ने जन्हा जाट राजनीती के एक छात्र राज करने वाले परसराम मदेरण परिवार की सियासत को नेस्तनाबूं कर दिया .पारसा देवी के चलते रामलाल जात चलते बने दो दिग्गज जाटों के इस अंत का जिम्मेदार  जाट अशोक गहलोत को मानते हें जाटों में कांग्रेस विशेष कर गहलोत विरोधी माहोल बना हें ,इस ख़राब माहोल को में गहलोत एक पत्ता फेंक रहे हें यह पत्ता इस बाड़मेर से खेल रहे हें .बाड़मेर की महिला नेता मदन कौर जो बाईजी के नाम से जानी जाती हें उन्हें जल्द राज्यपाल बनाकर जाटों को खुश करने का दांव खेल रहे हें मदन कौर बेहद सुलझी और इमानदार साफ़ छवि की नेत्री हें जिनका सब सम्मान करते हें गहलोत जल्द उन्हें राजपाल पद तक पंहुचा जाटों का दिल जितने की फिराक में हें 

टिप्पणियाँ