क्यों की प्यार से शादी, तीन साल से थी इसकी भड़ास, और...

गुजरात. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित गुजरात शहर में एक कथित ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। अमेरिका से पाकिस्तान छुट्टियां बिताने आए एक युगल की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पाक मूल का सैफ रहमान अपनी अमेरिकी पत्नी उज्मा नौरीन के साथ न्यूयॉर्क से गुजरात अपने भाई की शादी में शरीक होने आया था। लेकिन शादी की रौनक जल्द ही मातम में तब्दील हो गई।

रहमान और नौरीन कुछ खरीददारी करने मार्केट गए थे। वहां उनकी कार पर कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला किया। रहमान के साथ उनकी बहन और दो साल की बेटी भी साथ थी। लेकिन इन दोनों को कोई क्षति नहीं पहुंची।

पाक पुलिस रहमान-नौरिया और उनके परिवारों के बीच शादी को लेकर तीन साल पहले हुए तनाव को लेकर जांच कर रही है। दोनों ने मैनचेस्टर में छुपकर शादी की थी। इसके कुछ समय बाद ग्लासगो में दोनों ने अपने परिवारों की मौजूदगी में एक समारोह कर अपनी शादी का ऐलान किया था। तब ऐसा लग रहा था कि दोनों परिवारों के बीच हुआ तनाव खत्म हो गया है। लेकिन इस हत्याकांड ने इस ओर इशारा किया है कि तनाव खत्म नहीं हुआ था।

सूत्रों के मुताबिक रहमान का परिवार शादी से संतुष्ट था, लेकिन लड़की के परिवार वालों को इस पर ऐतराज था

टिप्पणियाँ