परीक्षा में गड़बड़ी करने वाला शिक्षक निलंबित

परीक्षा में गड़बड़ी करने वाला शिक्षक निलंबित


बाड़मेर सीकर में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े के मामले में शामिल शिक्षक को डीईओ ने निलंबित कर दिया है। सिणधरी पंचायत समिति क्षेत्र की राउप्रावि अणखियां (कन्या) में तैनात रहे परमेश्वर लाल नाम के इस शिक्षक ने मां की बीमारी का बहाना बनाकर सीकर में हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बतौर वीक्षक ड्यूटी दी थी। हालांकि सारा खेल सीकर एसपी कार्यालय से खेला गया। अभी तक सीकर में दोनों कांस्टेबल और इस फर्जीवाड़े में शामिल अन्य किसी के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि वंचित अभ्यर्थियों की ओर से उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने के बाद हाईकोर्ट ने फैसला दिया कि इस परीक्षा में धांधली हुई है। एसपी कार्यालय के दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिया और एक आबकारी निरीक्षक की भूमिका सामने आई। कार्रवाई के लिए सीकर पुलिस को तीन महीने का वक्त दिया गया था। वहीं इन पुलिसकर्मियों की एक सीरीज के सफल होने वाले अभ्यर्थियों से बातचीत व रिश्तेदारी की बात सामने आई थी। अभी तक केवल दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन में तैनात किए जाने के अलावा कुछ नहीं किया गया है।

जानकारी के अनुसार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा में शामिल आरोपी शिक्षक परमेश्वर लाल बाड़मेर के सिणधरी पंचायत समिति क्षेत्र की राउप्रावि अणखियां (कन्या) में कार्यरत थे। वह मूल रूप से राजपुरा (लक्ष्मणगढ़) का रहने वाला है। यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीराज दवे ने की है।आरोपी शिक्षक के खिलाफ 16सीसीए के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए । जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) बाड़मेर ने बताया कि उनका मुख्यालय बीईईओ कार्यालय शिव किया गया है।शिक्षक परमेश्वर लाल ने सीकर में ड्यूटी करने के लिए अणखिया स्थित स्कूल में मां की बीमारी का बहाना बना छुट्टी ले ली। सीकर में वीक्षक बनकर परीक्षा करवाई। मामले की जांच में परीक्षा के दौरान कई अनियमितताएं सामने आई।

दो कांस्टेबलों की रही बड़ी भूमिका: फर्जीवाड़े की शुरुआत और ताना बाना एसपी ऑफिस में तैनात रहे कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार व भागीरथ मल ने बुना। ये दोनों परीक्षा के लिए अहम जिम्मेदारी पर थे। एक सीरीज के पास होने वाले अधिकतर अभ्यर्थी इनके रिश्तेदार पाए गए हैं। वहीं भागीरथ मल की कोचिंग में इन्होंने पढ़ाई की और फिजिकल की तैयारी भी कराई। आवेदन पत्र लेते वक्त नंबरिंग में गड़बड़ी की गई।फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद से ही ये दोनों कांस्टेबल पुलिस लाइन में ड्यूटी दे रहे हैं।

टिप्पणियाँ