भंवरी सेक्‍स सीडी: मदेरणा को एम्‍स ने बताया फिट, अब सीबीआई कर सकती है गिरफ्तार

जोधपुर. भंवरी देवी सेक्‍स सीडी कांड के मुख्य आरोपी राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा क्या सीबीआई के सामने आने से बच रहे हैं? अगर दिल्ली के मशहूर अस्पताल एम्स की रिपोर्ट सही मानी जाए तो ऐसा ही लगता है। एम्स ने जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती मदेरणा को फिट करार दिया है।

सीबीआई ने जोधपुर के एमडीएम अस्पताल से मदेरणा की मेडिकल रिपोर्ट एम्स भेजकर मदेरणा की सेहत को लेकर वास्तविक स्थिति जाननी चाही थी। मदेरणा रविवार से एमडीएम अस्पताल में भर्ती हैं और वे सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे हैं। लेकिन एम्स की इस घोषणा के बाद मदरेणा की मुश्किलें बढ़नी तय लग रही हैं। सीबीआई एम्‍स की रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को मदेरणा को पूछताछ के लिए बुला सकती है और उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।
इससे पहले बुधवार दोपहर में सीबीआई की मांग पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष संजीव सांघवी की अध्यक्षता में डॉ. अरविंद जैन व डॉ. नवीन किशोरिया को शामिल कर बोर्ड गठित किया गया था। तीनों डॉक्टरों ने मदेरणा के स्वास्थ्य की जांच की। बुखार के चलते बुधवार को भी सीटी एंजियोग्राफी नहीं हुई, लेकिन इको करवाया गया था जिसकी रिपोर्ट सीबीआई को दे दी थी।

दूसरी तरफ, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने मंत्रिमंडल काम का बंटवारा कर दिया है। ज़्यादातर मंत्रियों के पास पुराने विभाग ही हैं। लेकिन कुछ मंत्रियों से अहम जिम्मेदारियां ले ली गई हैं। पिछले कुछ महीनों से गलत वजहों से सुर्खियां बटोर रहे शांति धारीवाल से गृह विभाग छीन लिया गया है। गृह मंत्रालय के कामकाज में वीरेंद्र बेनीवाल बतौर राज्यमंत्री मुख्यमंत्री का सहयोग करेंगे। वीरेंद्र बेनीवाल के पास परिवहन विभाग का स्वतंत्र प्रभार भी रहेगा। नए बंटवारे के तहत मुख्यमंत्री ने खुद अपने पास 11 विभाग रखे हैं। वहीं, बाबूलाल नागर से खाद्य विभाग ले लिया गया है।

पुराने मंत्रियों के विभागों में ज्यादा फेरबदल नहीं किया गया है। राज्यमंत्री से पदोन्नत किए गए अशोक बैरवा को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग दिया गया है। दुर्रू मियां के विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बीना काक को पुराने विभागों के साथ वन एवं पर्यावरण, प्रिंटिंग स्टेशनरी विभाग भी दिया गया है। भरतसिंह के पास अब सार्वजनिक निर्माण विभाग रहेगा, जबकि बृजकिशोर शर्मा को प्रारंभिक माध्यमिक और संस्कृत शिक्षा रहेगी। डॉ. जितेन्द्र सिंह को ऊर्जा के साथ साथ पानी और सूचना एवं जन संपर्क विभाग भी दिया गया है।
मंत्रिमंडल में कई डकैत
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ गलत लोगों को तो निकाल दिया, लेकिन अब भी कई डकैत मंत्रिमंडल में हैं। कुछ भ्रष्टों को तो प्रमोशन भी मिल रहा है। भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार बाबूलाल नागर सहित कई अब भी मंत्री हैं। एक कार्यक्रम में वसुंधरा ने कहा- राजस्थान में सभ्यता और संस्कृति के नाम से सीडी बिका करती थी, लेकिन अब भंवरी और मदेरणा के नाम से बिक रही हैं।

टिप्पणियाँ