युवती प्रेमी संग बरामद
सायला सप्ताह भर पहले मेंगलवा गांव से लापता हुई युवती को सायला पुलिस ने बुधवार को सांचौर में एक होटल में प्रेमी युवक के साथ बरामद किया है। थानाधिकारी बाघङ्क्षसह ने बताया कि युवती विद्यालय रिकॉर्ड के अनुसार बालिग है। युवती ने प्रेमी युवक के साथ जाने की इच्छा जताई है। पुलिस के अनुसार गत सप्ताह मेंगलवा गांव से लापता हुई युवती को लक्ष्मण पुत्र बस्तीमल दर्जी निवासी पंचेरी थाना जसवंतपुरा के साथ सांचौर के एक होटल से दस्तयाब किया गया है। बाद में युवती को बालिग पाए जाने पर पुलिस ने युवक के साथ भेज दिया। गौरतलब है कि गत १९ नवंबर को मेंगलवा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बहन के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
चलती ट्रेन से युवक गिरा
मोदरान जोधपुर से भीलड़ी की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन में से गुरूवार को एक युवक नीचे गिर गया। बाद में युवक के साथी ने चैन खींचकर टे्रन को रूकवाया और घायल युवक को मोदरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए, लेकिन वहां डॉक्टर ने बिना मामला दर्ज हुए उसका ईलाज करने से मना कर दिया। जिस पर युवक को भीनमाल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार गुजरात राज्य के पाटन निवासी मुकेश (३०) अपने एक अन्य साथी के साथ इस ट्रेन से गुजरात जा रहा था। बाकरारोड़ से रवाना होकर ट्रेन मडग़ांव स्थित क्रॉसिंग संख्या सी ७० के नजदीक पहुंची तो वह नीचे गिर गया। बाद में साथी ने चैन खींचकर ट्रेन को रोका। चलती ट्रेन से गिरने के कारण युवक के सिर व पैरों में चोट आई। इसके बाद मडग़ांव निवासी जलाल खां व अन्य लोग उसे मोदरान पीएचसी ले आये। इस दौरान ट्रेन करीब पांच मिनट तक घटनास्थल पर रूकी रही। मोदरान पीएचसी पर डॉक्टर एनडी चारण ने बिना पुलिस में मामला दर्ज करवाये घायल युवक का इलाज करने से इंकार कर दिया। इधर, घायल युवक व उसके साथी ने भी पुलिस मे मामला दर्ज करवाने से इंकार कर दिया। जिस पर डॉक्टर ने भीनमाल मे किसी निजी अस्पताल मे जाकर इलाज करवाने की सलाह दी। जिसे मानते हुए साथी युवक उसे लेकर बस से भीनमाल रवाना हो गया। घटना के बाद युवक ने बताया कि ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण वह गेट पर खड़ा था तभी किसी ने पीछे से धक्का दे दिया और वह गिर गया।
सायला सप्ताह भर पहले मेंगलवा गांव से लापता हुई युवती को सायला पुलिस ने बुधवार को सांचौर में एक होटल में प्रेमी युवक के साथ बरामद किया है। थानाधिकारी बाघङ्क्षसह ने बताया कि युवती विद्यालय रिकॉर्ड के अनुसार बालिग है। युवती ने प्रेमी युवक के साथ जाने की इच्छा जताई है। पुलिस के अनुसार गत सप्ताह मेंगलवा गांव से लापता हुई युवती को लक्ष्मण पुत्र बस्तीमल दर्जी निवासी पंचेरी थाना जसवंतपुरा के साथ सांचौर के एक होटल से दस्तयाब किया गया है। बाद में युवती को बालिग पाए जाने पर पुलिस ने युवक के साथ भेज दिया। गौरतलब है कि गत १९ नवंबर को मेंगलवा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बहन के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
चलती ट्रेन से युवक गिरा
मोदरान जोधपुर से भीलड़ी की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन में से गुरूवार को एक युवक नीचे गिर गया। बाद में युवक के साथी ने चैन खींचकर टे्रन को रूकवाया और घायल युवक को मोदरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए, लेकिन वहां डॉक्टर ने बिना मामला दर्ज हुए उसका ईलाज करने से मना कर दिया। जिस पर युवक को भीनमाल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार गुजरात राज्य के पाटन निवासी मुकेश (३०) अपने एक अन्य साथी के साथ इस ट्रेन से गुजरात जा रहा था। बाकरारोड़ से रवाना होकर ट्रेन मडग़ांव स्थित क्रॉसिंग संख्या सी ७० के नजदीक पहुंची तो वह नीचे गिर गया। बाद में साथी ने चैन खींचकर ट्रेन को रोका। चलती ट्रेन से गिरने के कारण युवक के सिर व पैरों में चोट आई। इसके बाद मडग़ांव निवासी जलाल खां व अन्य लोग उसे मोदरान पीएचसी ले आये। इस दौरान ट्रेन करीब पांच मिनट तक घटनास्थल पर रूकी रही। मोदरान पीएचसी पर डॉक्टर एनडी चारण ने बिना पुलिस में मामला दर्ज करवाये घायल युवक का इलाज करने से इंकार कर दिया। इधर, घायल युवक व उसके साथी ने भी पुलिस मे मामला दर्ज करवाने से इंकार कर दिया। जिस पर डॉक्टर ने भीनमाल मे किसी निजी अस्पताल मे जाकर इलाज करवाने की सलाह दी। जिसे मानते हुए साथी युवक उसे लेकर बस से भीनमाल रवाना हो गया। घटना के बाद युवक ने बताया कि ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण वह गेट पर खड़ा था तभी किसी ने पीछे से धक्का दे दिया और वह गिर गया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें