भंवरी अपहरण मामला: लूणी विधायक का परिवार संदेह के घेरे में



जोधपुर। भंवरी के अपहरण में लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई का परिवार संदेह के घेरे में आया हुआ है। सीबीआई ने सुबह उनके भाई परसराम विश्नोई को सर्किट हाउस बुलाया, फिर दोपहर 1 बजे परसराम की पत्नी और बिलाड़ा प्रधान कुसुम विश्नोई के साथ विधायक के बेटे महेंद्र को भी बुला कर पूछताछ की जा रही है। सीबीआई विधायक से तीन बार पहले पूछताछ कर चुकी है। उनकी बहन इंद्रा से करीब छह बार इंटेरोगेशन हुआ, शुक्रवार को बहनोई मोहन तथा दो बार छोटे बेटे नरेंद्र को भी तलब कर चुकी है।


इस मामले में ज्यादातर संदेह पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा पर है और उनकी भंवरी के साथ आपत्तिजनक सीडी भी उजागर हो चुकी है। मगर भंवरी पिछले दो सालों से लूणी विधायक को भी बहुत ज्यादा ब्लैकमेल कर रही थी। विधायक की पुत्री की शादी में हंगामा कर अपनी बेटी की शादी में भी लाखों रुपए खर्च करने का दबाव बनाया, फिर एसपी ऑफिस में जाकर विधायक पर आरोप लगाते हुए छोटी बेटी का डीएनए टेस्ट कराने की बात कही।



विधायक के शोरूम में भी कई बार हंगामा कर चुकी थी तब विधायक के बेटों ने उससे मारपीट की थी। इन सभी बातों को तस्दीक करने के प्रयास पहले भी किए गए और उन्हीं सवालों का जवाब फिर से मांगने के लिए शनिवार को बेटे महेंद्र व कुसुम विश्नोई से पूछताछ की जा रही है।

टिप्पणियाँ