बेटी से बलात्कार का प्रयासः पति के टुकड़े-टुकडे़ कर महिला ने पकाया शोरबा

कराची.अय्याश पति की हरकत से नाराज एक पाकिस्तानी महिला ने न सिर्फ पति के टुकड़े-टुकड़े कर दिए बल्कि उसे उसके शरीर के कुछ हिस्सों को पकाने के लिए शोरबे में भी चढ़ा दिया।
घटना कराची की हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला जैनब के भांजे को भी हत्या की इस वारदात में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि जैनब और उसके भांजे ने गिरफ्तारी के बाद से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया है कि जैनब के पति ने जैनब की पुराने पति से हुई बेटी से बलत्कार का प्रयास किया था जिससे खफा जैनब ने नशा देकर बेहोश करने के बाद अपने पति की हत्या कर दी।

जैनब ने अपने पति के शरीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट डाला और उसके मांस को सूप में डालकर पकाया भी। इसकी बदबू सूंघकर पड़ोसियों ने पुलिस को खबर कर दी। पुलिस अभी इस वारदात की जांच कर रही है।

टिप्पणियाँ