वृद्धा को मारपीट कर घर से निकाला


वृद्धा को मारपीट कर घर से निकाला

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा- पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई




सवाई माधोपुर बेटे-बहु द्वारा आए दिन प्रताडि़त किए जाने से परेशान होकर शहर स्थित डूंगरपाड़ा निवासी एक वृद्ध महिला शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच गई। कलेक्टर के नहींं मिलने से वृद्ध महिला कलेक्ट्रेट के गलियारे में ही काफी देर तक बैठी।

इसी दौरान वहां पहुंचे  प्रतिनिधि द्वारा पूछने पर महिला ने रोते हुए बताया कि उसके बेटे-बहु आए दिन उसके साथ मारपीट कर प्रताडि़त करते है, साथ ही उसे घर से निकालने की धमकी देते है।

उसने बताया कि बेटे छोटू व बहु ने मिलकर गुरुवार रात्रि मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया तथा घर में रखा उसका सामान भी बाहर निकालकर फेंक दिया। इस संबंध में उसने कोतवाली थाने में बेटे-बहु के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। कलेक्टर के आने के बाद वृद्ध महिला ने ज्ञापन सौंपकर उसके घर से बेटे-बहु को बेदखल कर घर दिलवाने कि मांग की।

टिप्पणियाँ