डॉ.सुथार का किया सम्मान




डॉ.सुथार का किया सम्मान

बाड़मेर मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ राजकीय महिला महाविद्यालय में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.हुकमाराम सुथार के राष्ट्रीय सम्मान पाने के उपलक्ष्य में स्वागत किया गया। प्राचार्य प्रो.बैसिल फर्नांडिस ने कहा डॉ.सुथार ने केवल कॉलेज एवं उच्च शिक्षा में नहीं बल्कि समाजसेवा को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से नया आयाम देकर मारवाड़ का नाम रोशन किया है। डॉ.सुथार के अथक प्रयासों से युवाओं में सेवा भाव का संचार हुआ है। इन्होंने समय-समय पर समाज एवं राष्ट्रसेवा के लिए युवाओं को प्रेरित किया। प्रो.फर्नांडिस ने बताया कि कॉलेज स्तर पर सामुदायिक कार्य के लिए 70 हजार रुपए एवं डॉ. सुथार के लिए 20 हजार रुपए का चेक प्राप्त हुआ है। डॉ.सुथार ने राष्ट्रीय सम्म ान का श्रेय प्राचार्य के मार्गदर्शन व छात्राओं के निस्वार्थ सेवा भाव को दिया।उन्होंने कहा स्वयं सेविकाओं का अटूट सहयोग एवं उत्साह ने हमेशा नया और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया है।कार्यक्रम में एनएसएस की स्वयंसेविकाओं के अलावा छात्राएं एवं कॉलेज स्टाफ उपस्थित था।

टिप्पणियाँ