शनिवार, 5 नवंबर 2011

महंगाई के विरोध में सड़कों पर उतरी छात्राएं



जोधपुर। पेट्रोल के बढ़ते दाम से परेशान छात्राएं शनिवार को केंद्र सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरी। उन्होंने केएन कॉलेज के मुख्यद्वार पर प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि सरकार ने पेट्रोल के भाव वापस नहीं लिए तो बढ़ती महंगाई का जनता जवाब मांगेगी।

केएन कॉलेज के मुख्यद्वार पर स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले छात्राएं शनिवार दोपहर एकत्र हुई। उन्होंने पेट्रोल के बढ़ते हुए दाम पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की। इस अवसर पर एसएफआई की केएन कॉलेज इकाई अध्यक्ष हेम कंवर व सचिव निक्की सोनी ने आरोप लगाया कि वर्तमान केंद्र सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार व महंगाई बहुत बढ़ गई है। छात्राओं ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पुतले की शवयात्रा निकाली तथा इसके बाद नारेबाजी करते हुए पुतले का दहन कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें