सिर पर मैला ढोने वाली युवती ने जीती सौंदर्य प्रतियोगिता

कभी सिर पर मैला ढोने का काम करने वाली इंदिरा अठवाल को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर शनिवार को न्यू प्रिंसेज 2011 का ताज पहनाया गया। सौंदर्य प्रतियोगिता में 38 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इनमें खास बात यह थी कि ये सभी प्रतिभागी पहले सिर पर मैला ढोने का काम करती थीं। सभी राजस्थान के अलवर और टोंक की रहने वाली थीं। अठवाल अलवर की रहने वाली हैं।

उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने ताज पहनाया। धूपिया ने कहा, मैं इन युवतियों के बीच खुशी महसूस कर रही हूं। इन्होंने जीवन में काफी कष्ट झेला है फिर भी मुस्कराती रहती हैं। मैं अपने बॉलीवुड के मित्रों को इनके बारे में बताउंगी। प्रतियोगिता में 22 वर्षीय डॉली परवाना दूसरे और 21 वर्षीय तुलसी तीसरे स्थान पर रहीं।

प्रतियोगिता का आयोजन सफाई कर्मियों के जीवनोद्धार के लिए काम करने वाली संस्था सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन ने किया। मौके पर मौजूद संसदीय मामलों के राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने सिर पर मैला ढोने की प्रथा को खत्म करने में संस्था के योगदानों की सराहना की। उन्होंने कहा, संस्था के कार्य से लाखों लोग जुड़े हैं। हमें लोगों को छुआछूत के खिलाफ जागरूक करना चाहिए।

टिप्पणियाँ