परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह, परमवीर चक्र को श्रृद्घांजलि अर्पित
जोधपुर शहर ने अपने बहादुर वीर सपूतों में शूरवीर सुपुत्र शहीद मेजर शैतान सिंह, परमवीर चक्र को उनकी 49वीं पुण्य तिथि 18 नवम्बर 2011 को याद किया। इस वीर सपूत के प्राणों के उत्कृष्ट बलिदान को जोधपुर ;मिलिट्रीद्ध सेना संगठन ने जोधपुर शहर के ह्दय स्थल पावटा सर्किल पर पुष्प हार च़ाकर श्रृद्घांजलि अर्पित की। मेजर शैतान सिंह 13 कुमाउं रेजिमेन्ट की एक राइफल कम्पनी की कमान कर रहे थे एवं 1962 की सर्दियों में जम्मूकशीर के चुशुल सेक्टर में अग्रिम चौकी पर मोर्चा संभाले हुए थे। कड़ाके की सर्दी में इस चौकी पर हुए चीनी हमले के विरूद्ध अपनी कम्पनी को प्रोत्साहित करते हुए नेतृत्व क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन किया। सारी कम्पनी ही थोड़ी देर बाद फायर टेंच में पाये गये जिनमें अधिकतर अपने हथियारों को हाथ में पकड़ कर शहीद हो चुके थे। इस अवसर पर सभी सम्मानित नागरिकों ने मेजर जन0 एस. के. रैना, जी0 ओ0 सी0, जोधपुर सब एरिया और डेजर्ट कोर एवं वायु सेना के कई उच्च अधिकारियों ने अपनी श्रृद्घांजलि अर्पित की। इस मौके पर सेना द्वारा बिगुल ध्वनि के साथ सम्मान गार्ड अंतिम सलामी दी गयी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यरत व सेवानिवृत सैन्य कर्मी तथा कई नागरिक संस्थाऐं उपस्थित थीं। बड़ी संख्या में शहीद मेजर शैतान सिंह, परमीवर चक्र के अध्ययनरत विद्यालय चौपासनी विद्यालय के छात्रछात्राऐं भी मौजूद थे। शहीद मेजर शैतान सिंह की सुपौत्री श्रीमती किरन राठौड़ ने अपने दादाजी को श्रृद्घांजलि अर्पित की।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें