फरियादी परेशान, न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी
बालोतरा अधिवक्ता डूंगरसिंह नामा के साथ कोर्ट परिसर में मारपीट करने के नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर न्यायालय परिसर में जिला अभिभाषक संघ का धरना प्रदर्शन व क्रमिक अनशन शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा। वकीलों के अनशन से फरियादियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा धरनास्थल पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने वकीलों से बात कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
संघ उपाध्यक्ष देवीसिंह महेचा ने बताया कि शुक्रवार को क्रमिक अनशन पर अधिवक्ता गणपतदान चारण, कौशल कुमार, खेतसिंह महेचा, रुघाराम कड़वासरा व जेठाराम सिंघल बैठे। उन्होंने बताया कि समस्त वकीलों के साथ स्टांप वेंडर्स व टाइपिस्टों ने भी हड़ताल का समर्थन कर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रखते हुए पुलिस प्रशासन की नाकामी पर रोष जताया। महेचा ने बताया कि मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार नहीं किए जाने तक संघ की ओर से धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
नहीं हुए न्यायिक कार्य
वकीलों की ओर से धरना प्रदर्शन व क्रमिक अनशन के चलते शुक्रवार को भी कोर्ट में कोई काम नहीं हो पाया। इसके चलते आमजन को न्यायिक कार्यों से वंचित रहना पड़ा। वहीं टाइपिस्ट व स्टांप वेंडरों की ओर से भी हड़ताल को समर्थन देने के कारण कोर्ट परिसर के अंदर व बाहर दिन भर सन्नाटा रहा।
सिवाना अभिभाषक संघ का समर्थन जारी
बालोतरा में वकीलों के क्रमिक अनशन को सिवाना अभिभाषक संघ का समर्थन शुक्रवार को भी जारी रहा। सिवाना अभिभाषक संघ के वकीलों , टाइपिस्टों व स्टांप वेंडरों की ओर से धरने को समर्थन दिए जाने के कारण सिवाना में भी न्यायिक कार्य नहीं हो पाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें