भंवरी सेक्स सीडी कांड: जेल भेजे गए सोहनलाल और शहाबुद्दीन

भंवरी देवी गुमशुदगी केस में मुख्‍य अभियुक्‍त सोहनलाल और शहाबुद्दीन को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। इन पर भंवरी देवी को गायब करने और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की आपत्तिजनक सीडी बनाने का आरोप है। चौदह-चौदह दिन तक पूछताछ करने के बाद भी सीबीआई इन अभियुक्‍तों से बड़ा राज नहीं उगलवा पाई। दोनों के खिलाफ पीपाड़ थाने में फर्जी सिम इस्तेमाल करने के मुकदमे दर्ज कराए गए और उन्हीं मुकदमों में दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया। पीपाड़ पुलिस ने उन्हें जेल से निकाल कर थाने की हवालात में डाल दिया है।

इस मामले में फंसे राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को भले ही एम्स ने फिट घोषित कर दिया हो, लेकिन उन्होंने एक बार से बीमार होने की शिकायत की है। सूत्रों के जरिए सामने आई जानकारी के मुताबिक मदेरणा ने अपने यूरीन में संक्रमण की शिकायत की है।

जोधपुर के मथुरादास माथुर (एमडीएम) अस्पताल में बीते शनिवार से भर्ती मदेरणा को अस्पताल से छुट्टी दिए जाने पर आज वहां के डॉक्टरों को फैसला लेना था, लेकिन मदेरणा की ताज़ा शिकायत के बाद उनकी राह देख रही सीबीआई का इंतजार और बढ़ता दिख रहा है।

इस बीच, एक निजी चैनल ने मदेरणा की बीमारी की हकीकत जानने के लिए एमडीएम अस्पताल में स्टिंग ऑपरेशन कर लिया है। स्टिंग में दावा किया गया है कि डॉक्टर मदेरणा को फिट मान रहे हैं। स्टिंग में अस्पताल के डॉक्टर को यह कहते हुए दिखाया गया है कि मदेरणा सीने में दर्द की शिकायत कर अस्पताल आए थे। लेकिन पिछले कई दिनों में कई बार कहने के बावजूद वह एंजियोग्राफी के लिए तैयार नहीं हुए। स्टिंग में इस डॉक्टर ने मदेरणा को फिट बताया है। गौरतलब है कि सीबीआई ने एमडीएम अस्पताल से एक मेडिकल बोर्ड गठित कर मदेरणा की सेहत पर एक रिपोर्ट मांगी थी। सीबीआई ने यह रिपोर्ट लेकर दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल भेजा था, जहां गुरुवार को ही मदेरणा को स्वस्थ करार दिया गया था।

टिप्पणियाँ

  1. भवरी देवी परकरण में राजनितिक दबाव के कारन आज तक सिर्फ दिखावा चल रहा है ,आज के आजाद भारत में एक ओरत कई दिनों से गायब है ,आज वो जिन्दा भी है ,या नहीं सी बी आई ,को भी कोर्ट ने फटकार लगाई,मदेरणा की आपतिजनक सी डी भी दुनिया को दिखाई गयी ,मदेरणा को आज तक गिरफ्तार नहीं किया ,सब नाटक और लोगो को गुमराह किया जा रहा है ,राजनितिक चाल है बहुत बड़ी ,जागरूक लोग इस परकरण को समज गए है ,भवरी परकरण में जिसको सजा मिलनी चहिये थी ,वो बहार बेठे है ,सब मायाजाल है ,

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें