सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
ब्लॉगर की न्यूड तस्वीरों से हिल गया मिस्त्र, गंभीर बहस छिड़ी

काहिरा.मिस्त्र की एक ब्लॉगर ने महिलाओं के खिलाफ सख्ती का विरोध करते हुए अपनी न्यूड तस्वीरें ब्लॉग पर प्रकाशित कर दी जिससे ट्विटर पर गंभीर बहस छिड़ गई है। यह तस्वीरें पिछले हफ्ते पोस्ट की गईं। आलिया माग्दा अल्मादी नाम की इस ब्लॉगर की न्यूड तस्वीरों ने इंटरनेट पर गंभीर बहस को जन्म दे दिया है। ट्विटर पर आते ही यह तस्वीरें सनसनी बन गईं और हैशटैग न्यूड फोटो रिवोल्यूशनरी (नग्न फोटो वाली क्रांतिकारी, #nudephotorevolutionary) ट्विटर पर जंगल की आग की तरह फैल गया और विश्वभर से लोग इस पर प्रतिक्रियाएं देने लगे। आलिया ने अपनी आठ नग्न तस्वीरें ब्लॉग पर प्रकाशित की है। अब तक उसके ब्लॉग को करीब १८ लाख बार देखा जा चुका है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। आलिया का कहना है कि वो यह तस्वीरें एक हिंसक, जातिवादी, सेक्स अपराधों से त्रस्त, महिलाओं पर जुल्म करने वाले समाज के खिलाफ आवाज उठाने के लिए पोस्ट कर रही है। अपनी न्यूड तस्वीरें पोस्ट करने वाली इस बीस साल की ब्लॉगर का कहना है कि वो 16 साल की उम्र से धर्म में यकीन नहीं रखती है और उसने यह तस्वीरें अपने प्रेमी से मिलने से पहले ही अपने मां-बाप के घर में खींची थी। आलिया ने फेसबुक पर कहा कि मैं मानती हूं कि बुरका मिस्त्र में महिलाओं की व्यक्तिगत पसंद नहीं है बल्कि सामाजिक और पारिवारिक दवाब में पहना जाता है। आलिया ने यह भी कहा कि महिलाएं इसलिए बुरका पहनती हैं क्योंकि वो नहीं चाहती की उन्हें सड़कों पर सार्वजनिक रूप से पीटा जाए। मैं नहीं समझ पाती हूं कि महिलाओं पर ही क्यों जुल्म होता है, पुरुषों से बुरका पहनने के लिए क्यों नहीं कहा जाता है। न्यूड पोस्ट करने के बाद आलिया की मिस्त्र में खूब आलोचना हो रही है। आलिया उदारवादी और कट्टरपंथी दोनों के निशाने पर आ गई है। २८ नवंबर को देश में संसदीय चुनाव होने है, लिबरल पार्टियों का कहना है कि आलिया के इस कदम से धर्मनिर्पेक्ष पार्टियों की छवि पर दाग लगा है और इससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। गौरतलब है कि मिस्त्र के समाज में नग्नता की कोई जगह नहीं है। आर्ट के रूप में भी नग्नता को मान्यता नहीं दी गई है। मिस्त्र में ज्यादातर मुस्लिम सिर ढकते हैं और जो लोग ऐसा नहीं करते हैं वो भी अपनीं बाहों या टांगों का प्रदर्शन नहीं करते। आलिया ने तो अपनी एकदम नग्न तस्वीरें पोस्ट कर दी हैं। तस्वीरों में वो सिर्फ स्टाकिंग्स पहने हुए है। आलिया के इस कदम के बाद उनके समर्थन और विरोध में फेसबुक पर भी कई पेज बन गए हैं। एक समर्थक का कहना है कि मिस्त्र के लोगों को नग्नता और सेक्स में फर्क करना सीखना चाहिए। वहीं विरोधी इस युवती को मानसिक रूप से पागल और वेश्या करार देते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें