भाषा की सुंदरता, प्रांजलता, माटी की महक जो राजस्थानी में है वह हिंदी में मुमकिन ही नहीं
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्स समिति बाड़मेर और मोटियार परिषद् के तत्वाधान में शनिवार को म्हारी जुबान रो तालो खोलो पोस्ट कार्ड अभियान के तहत महेश शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय बाड़मेर में राष्ट्रपति ,सांसद ,तथा प्रधानमंत्री के नाम सेकड़ो पोस्टकार्ड लिख कर राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवी अनुसूची में शामिल कर मान्यता प्रदान करने का आग्रह किया गया .शनिवार को महाविद्यालय में आयोजित म्हारी जुबान रो तालो खोलो अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद और सेवानिवृत शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार सिंघल ने कहा की राजस्थानी भाषा को संवेधानिक दर्जा दिया जाना जरूरी हें .राजस्थानी को संवेधानिक दर्जा मिलाने से युवा वर्ग का भविष्य उज्जवल और सुरक्षित हो जाएगा.उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा महज भाषा नहीं हमारी संस्कृति और परम्परा का प्रतिक हें .युवा साथियों का प्रयास अच्छा हें .इस अवसर पर व्याख्याता नलिनी छंगानी ने कहा की राजस्थानी भाषा के प्रति हर राजस्थानी के मन में अपनायत हें ,हर राजस्थानी की भावना हें की उनकी मायद भाषा को मान्यता मिले .उन्होंने कहा की हर दिल में राजस्थानी के प्रति सम्मान हें ,युवा वर्ग ने जो बीड़ा उठाया उससे ना केवल हर राजस्थानी की जुबान बोलेगी अलबता जागरूकता आएगी ,इस अवसर पर संयोजक चन्दन सिंह भा टी ने कहा की राजस्थानी कवी विजयदान देथा सब ने कहा था की भाषा की सुंदरता, प्रांजलता, माटी की महक जो राजस्थानी में है वह हिंदी में मुमकिन ही नहीं ,सौ फीसदी सच हें राजस्थानी संस्कृति ,परम्परा इतिहास ,लोक जीवन जब राजस्थान को वैधानिक हें तो भाषा को वैधानिकता क्यों नहीं दी जा रही हें ,जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता ने कहा की पोस्ट कार्ड अभियान के जरिये केनरा सर्कार और राष्ट्रपति तक आम आदमी की भावनाओ को पंहुचने का प्रयास किया जा रहा हें इस अवसर पर भवेंद्र जाखड ने कहा की आप लोग शपथ ले कर जाए की हर घर से चार चार पोस्ट कार्ड राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए लिखेंगे .महा सचिव पूर सिंह राठोड ने कहा की राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने में युवा वर्ग का अहम् योग दान रहेगा .आप लोग हमारे साथ जुड़ कर जन जन को चार चार पोस्ट कार्ड लिखने के लिए प्रेरित करे .इस अवसर पर महासचिव प्रकाश जोशी ,उपाध्यक्ष सुलतान सिंह रेडाना भारती गंगवानी ,कोमारी जताना ,कुमारी मंगली ने भी राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता दिलाने पर प्रकाश डाला .कार्यक्रम में दिनेश बोहरा दुर्ग सिंह राजपुरोहित ,प्रदीप राठी भी उपस्थित थे ,इस दौरान महाविद्यालय की छात्राव ने प्रत्येक घर से चार चार पोस्ट कार्ड लिखवाने का संकल्प लिया तथा सेकड़ो पोस्ट कार्ड राष्ट्रपति ,प्रधान मंत्री तथा सांसद के नाम लिख अपनी भवनों से अवगत कराया कार्यक्रम का संचाला रमेश इन्दा ने किया
पोस्ट कार्ड अभियान के लिए लिखे सेकड़ो पोस्ट कार्ड
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्स समिति बाड़मेर और मोटियार परिषद् के तत्वाधान में शनिवार को म्हारी जुबान रो तालो खोलो पोस्ट कार्ड अभियान के तहत महेश शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय बाड़मेर में राष्ट्रपति ,सांसद ,तथा प्रधानमंत्री के नाम सेकड़ो पोस्टकार्ड लिख कर राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवी अनुसूची में शामिल कर मान्यता प्रदान करने का आग्रह किया गया .शनिवार को महाविद्यालय में आयोजित म्हारी जुबान रो तालो खोलो अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद और सेवानिवृत शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार सिंघल ने कहा की राजस्थानी भाषा को संवेधानिक दर्जा दिया जाना जरूरी हें .राजस्थानी को संवेधानिक दर्जा मिलाने से युवा वर्ग का भविष्य उज्जवल और सुरक्षित हो जाएगा.उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा महज भाषा नहीं हमारी संस्कृति और परम्परा का प्रतिक हें .युवा साथियों का प्रयास अच्छा हें .इस अवसर पर व्याख्याता नलिनी छंगानी ने कहा की राजस्थानी भाषा के प्रति हर राजस्थानी के मन में अपनायत हें ,हर राजस्थानी की भावना हें की उनकी मायद भाषा को मान्यता मिले .उन्होंने कहा की हर दिल में राजस्थानी के प्रति सम्मान हें ,युवा वर्ग ने जो बीड़ा उठाया उससे ना केवल हर राजस्थानी की जुबान बोलेगी अलबता जागरूकता आएगी ,इस अवसर पर संयोजक चन्दन सिंह भा टी ने कहा की राजस्थानी कवी विजयदान देथा सब ने कहा था की भाषा की सुंदरता, प्रांजलता, माटी की महक जो राजस्थानी में है वह हिंदी में मुमकिन ही नहीं ,सौ फीसदी सच हें राजस्थानी संस्कृति ,परम्परा इतिहास ,लोक जीवन जब राजस्थान को वैधानिक हें तो भाषा को वैधानिकता क्यों नहीं दी जा रही हें ,जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता ने कहा की पोस्ट कार्ड अभियान के जरिये केनरा सर्कार और राष्ट्रपति तक आम आदमी की भावनाओ को पंहुचने का प्रयास किया जा रहा हें इस अवसर पर भवेंद्र जाखड ने कहा की आप लोग शपथ ले कर जाए की हर घर से चार चार पोस्ट कार्ड राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए लिखेंगे .महा सचिव पूर सिंह राठोड ने कहा की राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने में युवा वर्ग का अहम् योग दान रहेगा .आप लोग हमारे साथ जुड़ कर जन जन को चार चार पोस्ट कार्ड लिखने के लिए प्रेरित करे .इस अवसर पर महासचिव प्रकाश जोशी ,उपाध्यक्ष सुलतान सिंह रेडाना भारती गंगवानी ,कोमारी जताना ,कुमारी मंगली ने भी राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता दिलाने पर प्रकाश डाला .कार्यक्रम में दिनेश बोहरा दुर्ग सिंह राजपुरोहित ,प्रदीप राठी भी उपस्थित थे ,इस दौरान महाविद्यालय की छात्राव ने प्रत्येक घर से चार चार पोस्ट कार्ड लिखवाने का संकल्प लिया तथा सेकड़ो पोस्ट कार्ड राष्ट्रपति ,प्रधान मंत्री तथा सांसद के नाम लिख अपनी भवनों से अवगत कराया कार्यक्रम का संचाला रमेश इन्दा ने किया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें