सेना के टेंक लोडर में लगी आग , सेना के अहम् कागजात हुए जलकर खाक,कोर्ट ऑफ़ इन्क्वारी आदेश





सेना के टेंक लोडर में लगी आग , सेना के अहम्  कागजात हुए जलकर  खाक,कोर्ट ऑफ़ इन्क्वारी आदेश 

बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर में भारत-पाक सीमा पर सुदर्शन चक्र युद्धाभ्यास में हिस्सा लेने आये सेना के दल में शामिल एक टेंक लोडर गुरुवार को बायतु इलाके पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 112 पर धू-धू कर जल उठा और देखते ही देखते कुछ ही समय में टेंक लोडर तबाह हो गया और उसमे रखे रक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कागजात जल कर रख हो गए इस आगजनी में सेन्य कर्मी सुरक्षित हैं सेना ने इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वारी के आदेश दे दिए है

राजस्थान के बाड़मेर से सटी अंतर्राष्ट्रीय पाकिस्तान सीमा के नजदीक इन दिनों सदी का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास चल रहा हैं जिसमे चालीस हजार से ज्यादा सैनिक हिस्सा ले रहे हैं ! गुरुवार को पश्चिमी सीमा की तरफ जाते हुए सेना के एक टेंक लोडर में अचानक ही आग लग गई जिस समय आग लगी उस वक्त टेंक लोडर में एक दर्जन के करीब जवान सवार थे सेना के चालक की सुच बुझ से जलते हुए टेंक लोडर को एक साइड लगा कर सभी जवान उतरकर एक तरफ हो गए फिर तोड़ी देर में आस -पास से 5 फायर ब्रिगेड से काबू पाया गया गनीमत यह रही कि किसी भी जवान को चोट नहीं आई हादसे के वक्त ट्रक में तीन चार बक्से में जिसमे सेना के अहम दस्तावेज जलकर राख हो गए है.



 जो कि सेना के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है दस्तावेजो के अलावा ट्रक में डीजल,टायर ,सहित कई और सामान जलकर राख हो गया है अज्ञात कारणों से जलने लग गया जिसकी बाद में कौर्ट ऑफ़ इन्क्वारी के आदेश भी दे दिए गए इस दुर्घटना जबकि महत्वपूर्ण सामरिक महत्व के दस्तावेज जल गए हैं ! नागाणा थानाधिकारी महेंद्र सिंह भाटी के अनुसार इस घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी तथा आग बुझाने में सफलता हासिल की ! इसमें सेना का कई दस्तावेज जलकर रखा हो गए आग किन कारणों से लगी यह सेना का जाच का विषय है


वही प्रत्यक्ष दर्शियो की माने तो आग बहुत भीषण रूप ले चुकी थी लेकिन निजी कम्पनियो की अग्निरोधक गाडिया समय पर आ गई जिसके कारण करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद आग पर काबू पाया जा सका ! यहाँ के निवासी और प्रत्यक्ष दर्शी मनीष माली के अनुसार आग बहुत भीषण थी !और आग का गुबार इतना खतर नाक था कि धुआ आकाश में 100 फीट तक उपर था टेंक लोडर में आग लगने कि वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 112 पर करीब तीन घटे तक जाम लगा गया

गोरतलब है कि भारतीय सेना इस सदी का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास रेगिस्तान में कर रही है जिसके चलते सेना हजारो ट्रक और सेना का सामान बोर्डर पर जा रहा है सेना ने इस मामले में कोर्ट ऑफ़ इन्क्वारी आदेश दे दिए है

टिप्पणियाँ