शूटिंग प्रतियोगिता में 78 बटालियन बनी चैंपियन

शूटिंग प्रतियोगिता में 78 बटालियन बनी चैंपियन



बाड़मेर  सीमा सुरक्षा बल की ओर से शुक्रवार को 78 बटालियन की ओर से गुजरात फ्रंटियर अंतर बटालियन प्लाटून लेवल शूटिंग चैम्पियनशिप का समापन जालीपा फायरिंग रेंज में समारोहपूर्वक हुआ। पिछले पांच दिनों से चल रही शूटिंग प्रतियोगिता में गुजरात व बाड़मेर की बारह बटालियनों ने ग्यारह मैचों में भाग लिया। मैच में 78 बटालियन जालीपा बाड़मेर की टीम ने चैम्पियनशिप जीती। वहीं 124 बटालियन भुज की टीम दूसरे स्थान पर रही। 99 बटालियन दांतीवाड़ा तीसरा स्थान मिला।समारोह के मुख्य अतिथि बायतु विधायक कर्नल सोनाराम जवानों से रूबरू हुए। उन्होंने देश की सीमा की रक्षा के लिए उनके साहस व कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की। उन्होंने जवानों से सजग रहते हुए कर्तव्यपालन की बात कही। समारोह के विशिष्ट अतिथि सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक माधुसिंह चौहान ने कमांडेंट 78 बटालियन व उनके कार्मिकों की इस आयोजन के लिए सराहना की। बाद में विजेताओं को मैडल व ट्रॉफी दी। विजेता टीम की ट्रॉफी 78 बटालियन के कमांडेंट वीरेंद्र सिंह शेखावत ने हासिल की तथा धन्यवाद दिया।

टिप्पणियाँ