कई क्लिप जोड़ बनी 48 मिनट की सीडी

कई क्लिप जोड़ बनी 48 मिनट की सीडी

जोधपुर। बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा और एएनएम भंवरीदेवी की आपत्तिजनक सीडी में अलग-अलग स्थानों के 6-10 मिनट के दृश्य हैं। इन सभी दृश्यों को कम्प्यूटर की मदद से जोड़ 48 मिनट की एक सीडी बनाई गई। सीबीआई की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है।

सीबीआई के आईटी विशेषज्ञ जांच में जुटे हैं। विधि विज्ञान प्रयोगशाला से भी सीडी की रिपोर्ट का इंतजार सीबीआई को है। हालांकि सीबीआई अधिकारी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

उधर, दो दिन पूर्व एक मकान की खुदाई में सीबीआई को जो जूते मिले थे, उसके मालिक का अब तक पता नहीं चल पाया है। जूतों की एफएसएल में जांच की जाएगी।


फार्म हाउस या और जगह : सीडी के कुछ दृश्य शहर के बाहर स्थित एक फार्म हाउस के कमरे के हैं। इसके चलते मंगलवार को सीबीआई ने इस फार्म हाउस पर छापा मारा था। सीडी में शुरूआत दृश्य अजमेर स्थित एक सरकारी गेस्ट हाउस के कमरे का बताया जा रहा है। भंवरी के घर का भी दृश्य होने की आशंका जताई गई है। शुरूआती जांच में यह बात भी सामने आई है कि जहां भी सीडी तैयार हुई, वहां कैमरे पहले से लगाए हुए थे। यह कैमरे किसने और किसके इशारे पर लगाए, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है।

दिल्ली की कम्पनी की तलाश : भंवरी व सोहनलाल की कथित बातचीत के ऑडियो टेप में दिल्ली की पार्टी को सीडी बेचने का जिक्र है। सीबीआई दिल्ली में उस कम्पनी की तलाश में जुटी है। जोधपुर में पूछताछ में यह खुलासा हुआ था।


मेडिकल बोर्ड ने सौंपी मदेरणा की स्वास्थ्य रिपोर्ट : सीबीआई ने एमडीएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती महिपाल मदेरणा के स्वास्थ्य पर नजर रखनी शुरू कर दी है। सीबीआई के आग्रह पर तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने मदेरणा की स्वास्थ्य रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है।

सीबीआई बोर्ड की इस रिपोर्ट को दिल्ली में एम्स को दिखाएगा। इसके बाद मदेरणा के बारे मे आगे कोई कदम उठाएगी। दूसरी ओर सीबीआई ने मदेरणा के गनमैन व चालक से फिर बुधवार को सर्किट हाउस में पूछताछ की। जेल में बंद सोहनलाल के पुत्र व भतीजे से भी चौबीस घंटे से अनुसंधान किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ