आर्मी केम्प से 3 चिकारा के शव बरामद



चिंकारा शिकार का नाम सुनकर सलमान खान के पसीने छूट जाते हैं और कई सालो से सलमान मुंबई से जोधपुर के चक्कर काट चुके हैं लेकिन बाड़मेर में सलमान खान की तरह ही युद्धाभ्यास पर आए सेना के अधिकारिओ और जवानो ने तीन काले हिरनों का शिकार कर डाला आज जब वन विभाग ने गाव वालो कि सुचना पर जब आर्मी केम्प कि तलाशी ली तो तीन चिकारा के सर आर्मी केम्प से बरामद हुए और आर्मी कि जिप्सी में इसकी ख़ाल और शिकार का सामान बरामद हुआ है वन विभाग ने जाच शरू कर दी है

.इन दिनों रेगिस्तान में इस सदी का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास चल रहा है जिसके लिए सेना के हजारो सेनिक अपनी यूनिटों के साथ रेगिस्तानी इलाको में डेरा डाले हुए है शुक्रवार को राजस्थान के बाड़मेर में आर्मी के जवानो ने प्रतिबंधित चिंकारा हिरन का निम्बला गाँव के सजितला इलाके में शिकार कर डाला मामला तब खुला जब ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर वन विभाग को सूचना दी ! गौरतलब हैं कि चिंकारा हिरन शिकार में सलमान खान जेल जा चुके हैं ! इस मामले कि जांच के लिए पहुंचे वन सरक्षक बाड़मेर पी आर भादू ने सेना के केम्प के लंगर से तीन चिंकारा मृत पाए जिनके शरीर के टुकड़े सर और मांस बड़े बर्तनों में पकाया जा रहा था इस घटना के बाद सेना के अधिकारी अब मुह छुपा रहे हैं ! साथ ही सेना के अधिकारी मामले को दबाने के लिए प्रयास कर रहे हैं ! जिला वन अधिकारी पी अर्र भादू के मुताबिक मामला बेहद गंभीर हैं ! हमने इस मामले में शिकार जिप्सी में रहकर किया गया है जिप्सी में शिकार के समान के साथ ही खून के निशान मिले ही हमने फोरेसिक टीम और शवो के पोस्टमार्टम के लिए टीमे आ गयी ही जल्द ही पुरे मामलों की सचाई सामने लाई जाएगी '




.घटना कि सूचना मिलने पर मामले कि जांच के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं वही सेना इस मामले में चुप्पी साढ़े हैं ! याद रहे कि चिंकारा विलुप्त हिरन प्रजाति का हैं जिसके शिकार पर प्रतिबंध हैं और इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान हैं ! और इन इलाको में चिकारा की कुछ जाति विशेष के लोगो का विशेष महत्व है अब तक वन विभाग की पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है मामले की जाच शरू कर दी गई है.उक्त मामला वन्य जिव सुरक्षा अधिनियम के तहत वन विभाग में दर किया गया हें समाचार लिखे जाने तक अधिकारी मौके पर थे

--

टिप्पणियाँ