तीन दिवसीय थार महोत्सव 29 दिसम्बर से,


तीन दिवसीय थार महोत्सव 29 दिसम्बर से, 

थर की संस्कृति की छटा बिखरेगी महोत्सव में होंगे खास आयोजन 

बाडमेर, 24 नवम्बर। जिले में आयोजित होने वाला थार महोत्सव इस बार साल  के अन्त में 29, 30 एवं 31 दिसम्बर को आयोजित होगा। इस साल  की समाप्ति तथा नव साल  पूर्व संध्या पर महोत्सव के दौरान भव्य एवं आकशर्क कार्यक्रम आयोजित होंगे। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में गुरूवार को थार महोत्सव की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने इस बार थार महोत्सव को बडे स्तर पर आयोजित करने के लिए व्यापक तैयारियों के निर्दो दिए है। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि तीन दिवसीय थार महोत्सव का आगाज शोभा यात्रा से होगा, जो गांधी चौक से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई आदर्श स्टेडियम पहुंचेगी। जहां विविध आकशर्क प्रतियोगिताएं  थार श्री, थार सुन्दरी, पगडी बांध, मूंछ ,रस्सा कसी, मटका दौड, दादापोता दौड आदि आयोजित की जाएगी। इसके पचास  केमल टेटू शो  होगा। सायं कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम बालोतरा में आयोजित किए जाएगे। महोत्सव के दूसरे दिन चौहटन में आकशर्क कार्यक्रम होंगे तथा सायं काल में रेतीले टीबों पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। महोत्सव के अन्तिम दिन के कार्यक्रमों का केन्द्र महाबार होगा। 
डॉ. प्रधान ने सभी कार्यक्रमों के लिए आयोजन समितियों का गठन करने के भी निर्दो दिए है। उन्होने शोभायात्रा के लिए नगर पालिका, आदर्श  स्टेडियम के कार्यक्रमों के लिए सामान्य शाखा प्रभारी, महाबार के कार्यक्रमों के लिए विकास अधिकारी बाडमेर तथा बालोतरा के कार्यक्रमों के लिए उपखण्ड अधिकारी बालोतरा की अध्यक्षता में आयोजन समितियां के गठन को कहा। 
बैठक में पुलिस अधीक्षक सन्तोश चालके, अतिरिक्त कलेक्टर अरूण पुरोहित संबंधित विभागों के अधिकारी, पर्यटन व्यवसायी तथा सांस्कृतिक कर्मी एवं कैयर्न एवं राज वेस्ट के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 
0- 

टिप्पणियाँ