27 लड़कियों की ब्लू फिल्‍म और 127 सीडी बनाने वाले पर पुलिस मेहरबान!

मुंबई. बांबे हाईकोर्ट ने मुंबई के एक सेक्स कांड के मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक के. सुब्रमण्यम व मुंबई पुलिस आयुक्त अरुप पटनायक को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने स्थानीय पुलिस स्टेशन को इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज 25 नवंबर को हाईकोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है।

मुख्य न्यायाधीश मोहित शाह व रोशन दलवी की खंडपीठ ने यह आदेश अखिल भारतीय मानवाधिकार संगठन की ओर से इस सेक्स स्कैंडल को लेकर लिखे पत्र पर सुनवाई के दौरान दिया। सुनवाई के बाद खंडपीठ ने इस पत्र को एक याचिका के रूप में परिवर्तित कर दिया जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।
यह जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष जयेश मिरानी ने कहा कि बीते 17 नवंबर को मुलूंड में 74 वर्षीय नरसी कटारिया के स्कैंडल का मामला सामने आया था। कटारिया 12 से 17 वर्षीय नाबालिग लड़कियों की ब्लू फिल्म बनाता था। स्थानीय लोगों के दबाव के बाद मुलुंड पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया पर मामले की जांच ठीक तरह से नहीं कर रही है।

पुलिस ने आरोपी के पास 127 सीडी भी जब्त की है जो 27 लड़कियों पर बनाई गई है। श्री मिरानी ने बताया कि हमने हाईकोर्ट से इस मामले की जांच महिला अधिकारी को सौंपने की मांग की है।
मामले की सुनवाई के दौरान इस मामले के शिकायतकर्ता आर.के. तिवारी ने खंडपीठ के समक्ष एक हलफनामा भी दायर किया जिसमें पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है।

ये था मामला

मुर्लुड पुलिस ने एक 74 वर्षीय बुजुर्ग को नाबालिग लड़कियों को प्रताड़ित करने और उनकी ब्लू फिल्मे बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वह इन फिल्मो की सीडी को विदेशों में बेचता था.

बताया जाता है कि नरसी कटीरा नामक यह व्यक्ति पेशे से स्वतंत्र फोटोग्राफर है जिसपर दो दर्जन से अधिक लड़कियों को प्रताड़ित करने और उनका बलात्कार करने का आरोप है. पुलिस ने उसके पास से ऐसी सीडी भी बरामद की है.

गौरतलब है कि इनमे से एक सीडी उसके पत्नी की भी है जिसकी पांच साल पहले मौत हो गई थी. स्थानीय अदालत में पेश किये जाने के बाद उसे 24 नवम्बर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया है कि यह व्यक्ति नाबालिग लड़कियों को पैसे और चॉकलेट का लालच दे अपने जाल में फांसता था और फिर उनका शारीरिक शोषण करता था.

उसने अपने घर में कई कैमरे लगा रखे थे जिनमे वह इस घिनौने कृत्य को रेकॉर्ड कर लेता था और उसकी सीडी बनाकर उन्हें विदेशों में बेचता था. घटना का खुलासा बुजुर्ग द्वारा प्रताड़ित एक एक नाबालिग लड़की ने किया है.

टिप्पणियाँ