बाल श्रम निवारण की होगी समीक्षा
केन्द्रीय बाल श्रम सलाहकार मण्डल के
उपाध्यक्ष िुपालसिंह आज बाडमेर आएगें
बाडमेर, 24 नवम्बर। केन्द्रीय बाल श्रम सलाहकार मण्डल के उपाध्यक्ष िुपालसिंह भाुक्रवार को बाडमेर आएगें।
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि केन्द्रीय बाल श्रम सलाहकार मण्डल के उपाध्यक्ष सिंह भाुक्रवार को सडक मार्ग से बाडमेर पहुंचेगे। वे भाुक्रवार प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के वित्त पोशण द्वारा प्रवर्तित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को बालको से संबंधित चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।
0-
-2-
एमपॉवर योजना की समीक्षा
बाडमेर, 24 नवम्बर। जिले में बायतू ब्लॉक में संचालित एम पॉवर योजना की समीक्षा के लिए जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में गुरूवार को उनके कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने गरीबी निवारण के लिए सार्थक प्रयास करने के निर्दो दिए। उन्होने बताया कि जिले में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सर्वाधिक परिवार बायतू ब्लॉक में है लेकिन सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ यहां सभी को नहीं मिल रहा है। जिला कलेक्टर ने रोजगार सृजन के लिए व्यवसायिक प्रिक्षण करवाने के निर्दो दिए। उन्होने प्रिक्षित अलगअलग व्यवसायों यथा मोबाईल रिपेयरिंग, दुपहिया वाहन मरम्मत आदि के युवाओं के आंकडे प्रस्तुत करने को कहा ताकि योजना का धरातल पर फीडबैक लिया जा सकें। जिला कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध स्पश्टीकरण जारी करने की हिदायत दी।
इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने परियोजना के तहत हस्तिल्प व्यवसायों के प्रिक्षण की आवयकता जताई। उन्होने बीपीएल परिवारों की महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन के लिए यर्थाथ योजना बनाने के निर्दो दिए।
बैठक में परियोजना से संबंधित बिन्दुओं की विस्तार से समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के तहत परियोजना के अन्तर्गत भाौचालय का मॉडल निर्माण कर इसके आधार पर 1600 घरों में ऐसे भाौचालय निर्माण कराने की हिदायत दी। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली तथा एम पावर के परियोजना प्रबन्धक एम.पी. चालाना समेत संबंधित अधिकारी तथा स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0-
बाडमेर में नया औद्योगिक
क्षेत्र विकसित होगा
बाडमेर, 24 नवम्बर। जिला मुख्यालय पर रीको के चतुर्थ चरण के रूप मे नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसके लिए जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने उपर्युक्त स्थान का चयन करने के लिए भाीध्र कार्यवाही के निर्दो दिए है। वह गुरूवार दोपहर को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक में समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि बाडमेर मे नये औद्योगिक क्षेत्र के लिए रीको द्वारा तहसीलदार के साथ सर्वे कर उपयुक्त स्थान का चयन किया जाए। उन्होने बालोतरा मे भी चतुर्थ चरण में भूखण्ड आवंटन से संबंधित कार्यवाही पूर्व निर्णय के अनुसार भाीघ्र सम्पादित करने की हिदायत दी। उन्होने बालोतरा के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में नियमित साफ सफाई तथा पौधारोपण के लिए रीको, लघु उद्योग मण्डल तथा सीईपीटी को निर्दो दिए। साथ ही बाडमेर व बालोतरा मे उद्यमियों की समस्याओं के निपटारे के लिए रीको को मासिक बैठक आहुत करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने बाडमेर में उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए रीकों के क्षेत्रीय प्रबन्धक को सप्ताह में तीन दिन बाडमेर में रहने तथा उद्यमियों के साथ मासिक बैठक कर उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्दो दिए। उन्होने बालोतरा के लिए अलग से सहायक प्रबन्धक की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव बनाकर सरकार को प्रेशित करने के निर्दो दिए। जिला कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध स्पश्टीकरण जारी करने की हिदायत दी।
इससे पूर्व बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ओ.पी. गोस्वामी ने बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत किया । बैठक के दौरान उद्यमियों की समस्याओं पर बिन्दुवार चर्चा की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अघिकारी तथा उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि मौजुद थे।
0-
-3-
सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम
उन्नीस लाख अडतालीस हजार
के निर्माण कार्यो की स्वीकृति
बाडमेर, 24 नवम्बर। सीमान्त क्षैत्र विकास कार्यक्रम अन्तर्गत विकास अधिकारी चौहटन से प्राप्त सक्षम तकनीकी स्वीकृति के आधार पर चार दिवारी, अतिरिक्त कक्षा कक्ष, लेबर रूम निर्माण आदि के तीन कार्यो हेतु कुल उन्नीस लाख अडतालीस हजार रूपये की वितीय स्वीकृति तथा प्रथम कित की राि हस्तान्तरण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि चौहटन पंचायत समिति क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केन्द्र बावरवाला की चार दिवारी, पेयजल एवं बिजली सुविधाओं हेंतु 8.00 लाख, रामावि आरबी की गफन में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण हेतु 9.00 लाख तथा सब सेन्टर आरबी की गफन में लेबर रूम निर्माण हेतु 2 लाख 48 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसके अलावा जिला कलेक्टर प्रधान द्वारा एक अन्य आदो जारी कर िव पंचायत समिति क्षेत्र में एएनएम आवास, लेबर रूम मय चार दिवारी निर्माण सरगीला हेतु 12 लाख 70 हजार, हैल्थ सब सेन्टर एवं बीएमसी की चार दिवारी निर्माण हेतु 7 लाख 31 हजार तथा राप्रावि कुम्हारों का पार की चार दिवारी हेतु 5 लाख 44 हजार रूपये की वितीय स्वीकृति एवं प्रथम कित की राि हस्तान्तरण की स्वीकृति भी प्रदान की गई है।
0-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें