बाडमेर....आज की ताजा खबर ....23 नवम्बर


पेयजल योजनाओं का निरीक्षण युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्दो



बाडमेर, 23 नवम्बर। राजस्थान अरबन इन्फॉस्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के तहत पेयजल योजना के अन्तर्गत भाहर में संचालित कार्यो का बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने निरीक्षण किया तथा कार्यो को युद्ध स्तर पर संचालित कर भाहर वासियों को आगामी गर्मियों से पूर्व हिमालय का पानी मुहैया कराने के निर्दो दिए।

जिला कलेक्टर बुधवार सायं पेयजल तथा आरयूआईडीपी प्रोजेक्ट के अधिकारियों एवं प्रासनिक लवाजमें के साथ सर्व प्रथम सर्किट हाउस के पीछे निर्माणाधीन मुख्य परियोजना स्थल पर पहुंची जहां उन्होने निर्माण कार्य की समीक्षा की। उन्होने यहां सीडब्ल्युआर तथा पम्पिंग हाउस के कार्यो को देखा एवं लिफ्ट केनाल के अधिशी अभियन्ता से कार्यो की समीक्षा की एवं जनवरी माह के अन्त तक यहां पानी पहुंचाना सुनिचत करने के निर्दो दिए। बाद में जिला कलेक्टर ने आरयूआईडीपी के भाहर में एसआर के निर्माण कार्यो का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

जिला कलेक्टर ने बलदेव नगर, विश्णु कॉलोनी, टाउनिप योजना, केरली नाडी, वैणासर नाडी, रेल्वे कुआं संख्या 3 गेहू रोड तथा दानजी की होदी में निर्माणाधीन पेयजल स्टोरेज के निर्माणाधीन कार्यो का अवलोकन किया तथा उन्हें युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्दो दिए ताकि लिफ्ट केनाल का पानी पहुंचते ही उसकी भाहर के विभिन्न भागों में आपूर्ति कर नागरिकों को पेयजल की किल्लत से मुक्ति दिलाई जा सकें। उन्होने भाहर के अत्यन्त भीडभाड वाले गांधी चौक में प्रस्तावित एमबीसी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पिछवाडे के स्थान का अन्तिम चयन करते हुए वहां पर ऑवर हैड टैंक का कार्य भाीध्र प्रारम्भ करने के निर्दो दिए। उन्होने भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जैन से भी पेयजल योजना के निर्माणाधीन कार्यो का फीडबैक लिया तथा सरकार के स्तर पर पुख्ता मोनिटरिंग कर बकाया कार्यो की भाीध्र स्वीकृति दिलाने का अनुरोध किया।

इससे पूर्व बुधवार प्रातः कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर ने नगर पालिका के सभी पाशर्दों के साथ बैठक कर उनसे पेयजल की समस्या का फीडबैक लिया तथा समाधान के लिए सुझाव मांगे। उन्होने जन प्रतिनिधियों से लोगों को पेयजल की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए सकि्रय भागीदारी का भी आहवान किया तथा अपने अपने वार्डो में पेयजल के लिए प्रस्तावित कार्यो की सूची देने के भी निर्दो दिए। जिला कलेक्टर ने बताया कि पेयजल की समस्या उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा वे प्रति सप्ताह पुख्ता मोनिटरिंग कर पेयजल आपूर्ति की समीक्षा के साथ साथ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पानी की आपूर्ति सुनिचत करेगी। 0-

गौरव सैनानियों की समस्याओं के समाधान हेतु िविर 25 को

बाडमेर, 23 नवम्बर। गौरव सैनानी, विरांगनाओं एवं आश्रितों की समस्याओं के समाधान हेतु ग्राम पंचायत परिसर कल्याणपुर में 25 नवम्बर को िविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर प्रेमसिंह भाटी ने बताया कि उक्त िविर में सैनिक कल्याण कार्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहेगा। उन्होने बताया कि कल्याणपुर क्षेत्र के सैनिक व परिवार उक्त िविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निवारण करवा सकते है।

2-

वरिश्ठ अध्यापक (ग्रेड ा) प्रतियोगी परीक्षा

सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराने के लिए पुख्ता प्रबन्ध

बाडमेर, 23 नवम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा वरिश्ठ अध्यापक (ग्रेड ा) माध्यमिक िक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2011 जिला मुख्यालय बाडमेर एवं बालोतरा उपखण्ड क्षेत्र में 7 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा जिला मुख्यालय बाडमेर पर 8 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक प्रतिदिन दो सत्रों में ( प्रातः 10 बजे से 12.30 बजे एवं दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक) आयोजित कराया जाना निचत किया गया है।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदो जारी कर उक्त परीक्षा को सुव्यवस्थित ंग से सम्पादित कराने हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित को समन्वयक एवं अति. जिला परियोजना समन्वयक सर्व िक्षा अभियान प्रेम प्रका व्यास को सहायक समन्वयक नियुक्त किया है। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी बाडमेर सीआर देवासी, गुडामालानी मु0 बाडमेर श्रीमती विनितासिंह, रामसर मेहताबसिंह उज्जवल, चौहटन भांकरलाल, िव नखतदान, बालोतरा ओम प्रका विनोई, सिवाना नरेन्द्र कुमार जैन एवं भूमि अवाप्ति अधिकार आरएसएमएमएल महेन्द्रसिंह को उप समन्वयक नियुक्त किया गया है। अनुचित साधनों का उपयोग एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासों की रोकथाम हेतु आठ सतर्कता दल गठित किए गए है। साथ ही वाणिज्य कर अधिकारी बाडमेर एवं जिला रसद अधिकारी बाडमेर के नेतृत्व में विोश जॉच दलों का गठन किया गया है।

डॉ. प्रधान ने बताया कि परीक्षा से संबंधित विधिक जानकारी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराने हेतु जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा नम्बर दो में दूरभाश नम्बर 02982 220007 पर दिनांक 512-2011 से 1012-2011 तक प्रातः 10 से सायं 6.00 बजे तक एवं परीक्षा तिथि को प्रातः 8.00 बजे से परीक्षा संबंधी सम्पूर्ण कार्यवाही सम्पन्न होने तक नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को नियुक्त किया गया है।

0-

स्वरोजगार प्रिक्षण आयोजित

बाडमेर, 23 नवम्बर। स्वरोजगार एवं प्रदूशण निवारण के उदृेयों की पूर्ति हेतु जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान के निर्दों की पालना में मंगलवार को विवकर्मा निर्माण आपूर्ति एवं विपणन संस्था द्वारा भाहर की 25 गरीब जीनगर महिलाओं को कागज की थैलियां बनाने का एक दिवसीय प्रिक्षण प्रिक्षु श्रीमती अरूणादेवी जीनगर द्वारा संस्था परिसर में दिया गया।

प्रिक्षण उपरान्त महिलाओं ने जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान से उनके कक्ष में मुलाकात कर प्रिक्षण के दौरान उनके द्वारा बनाई गई थैलियों का अवलोकन कराया तथा अनुरोध किया कि अब उनके द्वारा बनाई जाने वाली थैलियों की बिक्री की व्यवस्था हो तभी उनको रोजगार सुलभ हो सकेगा।

डॉ. प्रधान ने महिलाओं द्वारा तैयार कागज की थैलियों के अवलोकन पचात कहा कि वे कागज की थैलियों के निर्माण में और अधिक सफाई एवं कुालता लाने हेतु अपने घर पर 45 दिवस और प्रयास करें ताकि ये आकशर्क दिखाई दे। साथ ही उन्होने महिलाओं द्वारा उत्पादित थैलियों को बिकवाने की व्यवस्था हेतु उपखण्ड अधिकारी बाडमेर को प्रयास करने के निर्दो दिए। उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी ने उन्हें यथासंभव सहायता का आवासन दिया। साथ ही सलाह दी कि वे कागज की थैलियों को किसी एक स्थान पर एकत्रित करें ताकि ग्राहकों को खरीदने में सहुलियत हो। इस पर विवकर्मा निर्माण आपूर्ति एवं विपणन संस्था के सचिव मेघसिंह चौधरी ने थैलियां संस्था में विक्रय हेतु रखने की सुविधा देने का आवासन दिया।

0-

टिप्पणियाँ