बाडमेर....आज की ताजा खबर ....23 नवम्बर



अल्प संख्यकों के कल्याण को सार्थक प्रयास की हिदायत
बाडमेर, 22 नवम्बर। अल्प संख्यक समुदाय के कल्याण के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि सरकार ने अल्प संख्यकों का कल्याण सुनिचत करने के लिए पृथक से अल्प संख्यक कल्याण मामलात विभाग का गठन कर जिला स्तर पर जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी का कार्यालय स्थापित किया है। उन्होने बताया कि उनके माध्यम से जिले में अल्प संख्यक के कल्याण के कार्यक्रमों का प्रभावी कि्रयान्वयन करने के साथ साथ विभिन्न विभागों के मध्य बेहतर समन्वय के द्वारा सभी योजनाओं के लाभार्थियों में अल्प संख्यकों की समुचित भागीदारी सुनिचत की जाए।

उन्होने प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्री कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा के पचात कहा कि अल्प संख्यक समुदाय के व्यक्तियों को प्राथमिकता से ऋण मुहैया कराया जाएगा। उन्होने अल्प संख्यक बाहुल्य गांव में एकीकृत बाल विकास योजना व सेवाओं की समुचित उपलब्धता, विद्यालयी िक्षा की उपलब्धता को सुधारना तथा उर्दू िक्षण के लिए संसाधन व विकल्प सुनिचत करने के निर्दो दिए। उन्होने जिले में मदरसा िक्षा के आधुनिकीकरण व मदरसों में रिक्त िक्षा सहयोगियों के पदों की भर्ती के प्रस्ताव प्रेशित करने के निर्दो दिए।

इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने अल्प संख्यक समुदाय के मेघावी विद्यार्थियों के लिए पूर्व मेट्रिक, उत्तर मेट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति योजनाओं के लाभान्वितों के बारे में जानकारी लेते हुए उक्त योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्दो दिए ताकि अधिकाधिक अल्प संख्यक समुदाय के बच्चे लाभान्वित हो सकें।

इससे पूर्व जिले के अल्प संख्यक बाहुल्य विकास खण्ड रामसर में मेगा ऋण िविर आयोजित करने के बारे में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों से विस्तृत विचार विमार किया गया। जिला कलेक्टर ने प्रत्येक बैंक से 10, आईसीडीएस से 50 तथा अल्प संख्यक विभाग को 200 का लक्ष्य देकर 500 अल्प संख्यकों को िविर में लाभान्वित कराने के निर्दो दिए।

0-

बाडमेर को नवम्बर माह के लिए 486 मै0टन चीनी का आवंटन

बाडमेर, 22 नवम्बर। राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड द्वारा जिले को माह नवम्बर, 2011 के लिए 486 मै0 टन चीनी का आवंटन किया गया है। उक्त आवंटित चीनी को संबंधित मिल से उठाने हेतु जिले के थोक विक्रेताओं को उप आवंटन किया गया है।

जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया ने बताया कि थोक विक्रेता आवंटित चीनी मिल से उठाव कर बीपीएल व अन्त्योदय परिवारों को 650 ग्राम चीनी प्रति यूनिट के हिसाब से 13.50 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से वितरण कर रानकार्ड में इन्द्राज करेंगे।

2-

आदर्श स्टेडियम में बनेगा खेल छात्रावास

बाड़मेर, 22 नवम्बर। जिले में खेलों के विकास एवं खेल गतिविधियों को बावा देने को जिला कि्रडा परिशद की बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने जिले में संचालित विभिन्न खेल गतिविधियों की समीक्षा की तथा सुधार के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में निर्माणाधीन इन्डोर स्टेडियम में अपूर्ण रहे कार्यो को उन्होंने शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इन्डोर स्टेडियम में रही कमियों एवं आवश्यकताओं को पूर्ण करने को कहा। उन्होंने आदर्श स्टेडियम में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए पेयजल तथा बिजली का कनेक्शन लेकर नगरपालिका को प्रबंध करने को कहा।

जिले में खेल छात्रावास के निर्माण के लिए आदर्श स्टेडियम को उपयुक्त मानते हुए उन्होने आदर्श स्टेडियम में खेल छात्रावास के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए ताकि यहां भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा नियमित प्रशिक्षण एवं खेल गतिविधियों का विकास करवाया जा सके।

इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर ने बालोतरा में उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में कि्रडा परिशद की बैठक आयोजित कर समस्याओं के निवारण के निर्देश दिए। साथ ही वहां कि्रडा परिशद की उपशाखा खोलने को भी कहा। इससे पूर्व जिला खोल अधिकारी सोहनलाल चौधरी ने बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत किया तथा जिले में खेल गतिविधियों की जानकारी दी एवं कि्रडा परिशद की भूमिका से अवगत करवाया।

0-

भापथ आयुक्त की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमन्ति्रत

बाडमेर, 22 नवम्बर। जिले में कार्यरत अभिभाशकों से वशर 2012 के लिए राजस्व भापथ आयुक्त के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमन्ति्रत किए गए है। आवेदन पत्र 15 दिसम्बर तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि वशर 2012 के लिए राजस्व भापथ आयुक्त की नियुक्ति राजस्थान भापथ आयुक्त नियम 1970 के तहत की जानी है। उन्होने बताया कि जिले में कार्यरत अभिभाशक जो राजस्व भापथ आयुक्त के पद के लिए नियुक्ति चाहते है, वे राजस्व न्यायालयवार (अर्थात बाडमेर, बालोतरा, रामसर, पचपदरा, सिवाना, बायतु, िव,गुडामालानी एवं चौहटन) अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। उन्होने बताया कि आवेदन पत्र के साथ संबंधित अभिभाशक अपने पंजीयनकरण संख्या, नियुक्ति स्थान, संबंधित बार एसोाियोन के अध्यक्ष/सचिव की अनुांशा सहित अपने आवेदन पत्र 15 दिसम्बर, 2011 तक प्रस्तुत कर सकते है। समयावधि के बाद प्रस्तुत होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

0-

थार महोत्सव 2012 कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु बैठक कल

बाडमेर, 22 नवम्बर। थार महोत्सव 2012 के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण तथा महोत्सव को आकशर्क एवं रोचक बनाने के लिए जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 24 नवम्बर को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा।

0-

टिप्पणियाँ