नई दिल्ली.भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रहे विनोद कांबली ने आज स्टार न्यूज के एक कार्यक्रम में सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि 1996 में श्रिलंका के खिलाफ खेला गया ऐतिहासिक सेमीफाइनल, जिसमें टीम इंडिया बुरी तरह हार गई थी, फिक्स था।
अजहरउद्दीन की कप्तानी में खेले इस मैच में भारत बुरी तरह हार गया था। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 251 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने आठ विकेट के नुकसान पर मात्र 120 रन बनाए थे और दर्शकों के हंगामे के चलते श्रीलंका को विजेता घोषित कर दिया गया था। भारत की ओर से अकेले सचिन तेंदुलकर ने 65 रन बनाए थे जबकि कांबली 10 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
फिक्सिंग के आरोप झेल रहे पूर्व भारतीय कप्तान अजहउद्दीन और अजय जडेजा दोनों ही इस मैच में जीरो पर आउट हुए थे। विनोद कांबली ने यह भी कहा कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था जिसे बदल दिया गया था और अजहरउद्दीन ने श्रीलंका को पहले खेलने के लिए आमंत्रित कर दिया था।
विनोद कांबली ने कहा कि उन्हें हमेशा ही लगता रहा था कि यह सेमीफाइनल जिसमें भारत बुरी तरह हारा था फिक्स था। गौरतलब है कि इस मैच में भारत के लगातार विकेट गिरने से हताश दर्शकों के हंगामें के बाद मैच स्थगित होने पर विनोद कांबली रोने लगे थे। आज स्टार न्यूज पर यह सनसनीखेज बयान देते वक्त भी विनोद कांबली रो पड़े।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें