कौमी एकता सप्ताह , कई कार्यक्रमो का आयोजन होगा
बाडमेर,18 नवम्बर । जिले में भाुक्रवार को कौमी एकता सप्ताह के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में भापथ दिलाने के साथ ही कौमी एकता सप्ताह का भाुभारम्भ किया गया। सप्ताह के दौरान 25 नवम्बर तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि भाुक्रवार प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में दो की आजादी तथा एकता बनाये रखने और इसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करने, कभी हिंसा का सहारा नहीं लेने तथा धर्म, भाशा, क्षेत्र से संबंेिधत भेदभाव और झगडों और अन्य राजनैतिक या आर्थिक िकायतों का निपटारा भांतिपूर्वक तथा संवैधानिक तरीकों से करने के लिए प्रयास करने की भापथ दिलाई गई।
पुरोहित ने बताया कि कौमी एकता सप्ताह के तहत सप्ताह भर के कार्यक्रमों में 19 को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस, 20 को अल्प संख्यक कल्याण दिवस, 21 को भाषाई सदभावना दिवस, 22 को कमजोर वर्ग दिवस, 23 को सांस्कृतिक एकता दिवस, 24 को महिला दिवस तथा 25 नवम्बर को सरक्षण दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान विचार गोष्ठीयों व बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
0-
विभागों में उपस्थिति की जांच सात कार्मिक अनुपस्थित
बाड़मेर, 18 नवम्बर। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत भाुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आठ कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि निरीक्षण दल प्रभारी पी.सी. छाजेड द्वारा भाुक्रवार को किए गए निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाडखा में एलएचवी श्रीमती कोचूमल, एलटी भीखाराम, वार्ड बॉय चौखाराम व एएनएम श्रीमती गैरा अनुपस्थित पाई गई। इसी प्रकार आंगनवाडी केन्द्र पूछद में सहायिका श्रीमती देवी व सहयोगिनी श्रीमती नेनू देवी तथा राप्रावि धारवी सुरों की ाणी में अध्यापक सुमेरसिंह अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान राजकीय आयुर्वेद औशधालय िव तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र बिसु कलां बन्द पाए गए।
0-
अल्प संख्यक मामलात मंत्री खां सोमवार को बाडमेर आएगें
बाडमेर, 18 नवम्बर। अल्प संख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खां सोमवार को बाडमेर आएगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वक्फ राज्यमंत्री खां रविवार प्रातः 8.00 बजे जयपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर सायं 4.00 बजे जोधपुर पहुंचेगे। वे सोमवार प्रातः 9.00 बजे जोधपुर से पचपदरा, बालोतरा, बायतु होते हुए बाडमेर पहुंचेगे। बाडमेर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेने के बाद वे सायं 6.00 बजे बाडमेर से देताणी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा देताणी में रात्रि विश्राम करेंगे।
2-
राजस्वान के संबंध में कार्याला आयोजित
बाडमेर, 18नवम्बर। राजस्थान स्टेट वाईड एरिया नेटवर्क की एक दिवसीय कार्याला भाुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस अवसर पर पुरोहित ने सभी अधिकारियों को निर्दो दिए कि वे इस प्रोजेक्ट को जिले में बेहतर ंग से संचालित करने के लिए गम्भीरता पूर्वक दायित्व निभाए और जिले को इस मामले में अग्रणी स्थान दिलाये। उन्होने बताया कि ई गर्वेनेन्स के तहत भारत सरकार की 200 करोड की परियोजना है, जिसमें प्रदो के सभी सरकारी कार्यालयों का नेटवर्क के माध्यम से राज्य, जिला व ब्लॉक व तहसील स्तर पर जोडा जाएगा। ई गवर्नेन्स को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सकेंगा।
उन्होने बताया कि यह सेवा आपदा प्रबन्धन क्षमता बाने के साथ साथ सरकारी तन्त्र में पारदिर्ता, कार्य कुालता एवं जवाबदेही को मजबूती में भी कारगर साबित होगी। जिला स्तर के 22 तथा ब्लॉक स्तर के 17 सरकारी कार्यालयों को वर्तमान में भामिल किया गया है। परियोजना अधिकारी संदीप मौर्य ने राजस्वान परियोजना में जिला प्रासन, सरकारी विभागों व अन्य भागीदारों की भूमिका पर विस्तार से प्रका डाला।
0-
औद्योगिक समिति की बैठक 24 को
बाडमेर, 18 नवम्बर। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ ़वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 24 नवम्बर को दोपहर 2.00 बजे जिला कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ओ.पी. गोस्वामी ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण की पुश्टि के अलावा गत बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना तथा विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।
0-
पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक 22 को
बाडमेर, 18 नवम्बर। प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम की त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ ़वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 22 नवम्बर को दोपहर 11.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी लतीफ खां ने संबंधित अधिकारियों से वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
0-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें