भंवरी मामले में फंसे शहाबुद्दीन की प्रेमिका को मिला 16 सीसीए नोटिस!

बाड़मेर बालोतरा भंवरी देवी अपहरण मामले में आरोपी शहाबुद्दीन की कथित प्रेमिका रेहाना पिछले चार साल में जिस-जिस स्कूल में शिक्षक पद पर नियुक्त रही, वहां कागजों में नौकरी करती रही।
हाल में बाड़मेर के मेकरना में नियुक्त रेहाना के लंबे अर्से से स्कूल से अनुपस्थित रहने के बावजूद उपस्थिति रजिस्टर में कांट-छांटकर हस्ताक्षर करने के मामले में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बाड़मेर के जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) पृथ्वीराज दवे ने बताया कि उसे 16 सीसीए के तहत नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही बीईईओ बालोतरा व रा.प्रा. स्कूल मेकरना के प्रधानाध्यापक भूराराम को पाबंद किया गया है कि वे उसे कार्यग्रहण नहीं करवाएं।

रेहाना की ओर से स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने पर आरोप पत्र जारी किया जाएगा।

एक दिन भी नहीं आई

रा.प्रा. स्कूल मेकरना में गत 9 अगस्त को रेहाना परवीन को नियुक्त किया गया। पिछले 3 माह में उसने एक दिन भी कक्षा में पैर तक नहीं रखा। इस स्कूल में कुल 5 कक्षाओं में पढ़ने वाले 94 छात्रों की पढ़ाई चौपट हो रही है।

पहले प्रतिनियुक्ति, फिर लिया स्टे

रेहाना को राउप्रावि पारलीया में नियुक्ति दी गई थी। इसके बाद उसने रा.प्रा. स्कूल भीलों-मेघवालों की हौदी में प्रतिनियुक्ति करवा ली। चार माह बाद जब प्रतिनियुक्ति निरस्त कर दी गई तो कोर्ट से स्टे ले लिया। इसके बाद रा.प्रा.वि. मेकरना में ज्वाइन कर लिया।

टिप्पणियाँ