बड़ी कार्रवाईत्न जालोर पुलिस ने किया दो चोर गिरोह का खुलासा, 15 दिन में पकड़े गए 13 आरोपी




बड़ी कार्रवाईत्न जालोर पुलिस ने किया दो चोर गिरोह का खुलासा, 15 दिन में पकड़े गए 13 आरोपी

दो चोर गिरोह पकड़े, 40 लाख का माल बरामद
जालोर   पुलिस ने दो अलग अलग चोर गिरोह का खुलासा करते हुए इनके 13 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे 30 से 40 लाख का माल बरामद किया है। ये चोर गिरोह ना केवल राजस्थान में बल्कि दूसरे राज्यों में भी सक्रिय थे। अभी तक इनसे चोरी की कुल आठ वारदातों का खुलासा हुआ है।

आहोर, सायला और बागरा क्षेत्र में की गई थी। इसके अलावा एक जेसीबी मशीन चोरी के मामले का भी खुलासा किया गया है। ये सभी आरोपी पुलिस को पिछले 15 दिन में अलग अलग जगहों से पकड़ में आए। जिले में सक्रिय एक शातिर चोर गिरोह का प्रमुख नरेश सिंधी भी इनमें शामिल है। पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि इन दोनों गिरोह से पूछताछ जारी है और अभी इनसे और भी चोरियों के खुलासे की पूरी संभावना है। इधर, जिले में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बीच इन दोनों गिरोह के पकड़े जाने से आमजन के साथ साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।

जालोर पुलिस उप अधीक्षक देवकिशन शर्मा ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातें बढ़ रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ के निर्देशन में टीम गठित की गई। टीम का नेतृत्व खुद डीएसपी देवकिशन शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि टीम ने चोरी के विभिन्न मामलों की जांच के बाद पिछले 15 दिन में एक दो आरोपी पकड़े। इसके बाद पूछताछ में एक के बाद एक आरोपी के नाम सामने आते गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकार विभिन्न वारदातों में शामिल 13 जनों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी आरोपियों ने पूछताछ में सांथू, भोरडा, पावटा, अगवरी, वीराणा, मेंगलवा और मोकणी गांव में चोरी की वारदातें कबूल की गई हैं। अभी तक कुल आठ नौ चोरियां खुली हैं तथा 30 से 40 लाख का माल बरामद किया गया है। ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने दो गिरोह का खुलासा किया है। जिसमें एक राज्य स्तर का नकबजन गिरोह है। जिसके सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें मुख्य आरोपी नरेश सिंधी, जालोर निवासी हबताराम पुत्र सरूपाराम माली, सांथू निवासी कालू सिंह पुत्र लालसिंह व वारसिंह पुत्र हड़मतसिंह राजपूत और पादरू निवासी हीरसिंह पुत्र भंवरसिंह, बलवंत सिंह पुत्र जयसिंह व जालम सिंह पुत्र भंवरसिंह शामिल हैं। इसी प्रकार दूसरा गिरोह मध्यप्रदेश, हरियाणा और भरतपुर का रहने वाला है। जिसमें भोपालगढ़ भरतपुर निवासी राहुल उर्फ जाहूल पुत्र अब्दूला, भीमा थाना फिरोजपुर हरियाणा निवासी कासम उर्फ मबदू पुत्र कमर खां, हिगोटा डीग भरतपुर निवासी हसन मोहम्मद पुत्र रुजदार, नीमच मध्यप्रदेश निवासी अब्दुल मनान पुत्र अब्दुल करीम, जावरा मध्यप्रदेश निवासी सियासल अली पुत्र महमूद अली खां और नागदा उज्जैन मध्यप्रदेश निवासी शदीद शाह पुत्र सलीम शाह को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह ने अगवरी गांव से एक 15 लाख की जेसीबी चुराई थी। जो बरामद कर ली गई है।

नरेश सिंधी है मुख्य आरोपी

जिले में सक्रिय पहली गिरोह का मुख्य सरगना नरेश सिंधी बताया जा रहा है। नरेश सिंधी पहले भी कई बार पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। कुछ माह पूर्व यह पाली में एक वारदात को अंजाम देकर साथियों के साथ गाड़ी में जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने पीछा किया तो ये लोग गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए थे। जिस पर पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया था। तभी से पुलिस को इसकी तलाश है। कुछ दिन पूर्व 6 या 7 नवंबर को यह जोधपुर के उदय मंदिर क्षेत्र में झगड़ा करते हुए पकड़ा गया था। जिसके बाद जोधपुर पुलिस की सूचना पर इसे नोसरा पुलिस गिरफ्तार कर यहां ले आई थी। अब यह पुलिस रिमांड पर है। शुक्रवार को इसे आहोर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


इन वारदातों का हुआ खुलासा

पुलिस के अनुसार आरोपी कालू सिंह व वारसिंह ने सांथू गांव में भंवरलाल पुत्र जगरूप पुरोहित के घर चोरी की थी। इन आरोपियों की निशानदेही पर 70 हजार रुपए का सामान व नकदी बरामद कर ली गई है। इसी प्रकार नरेश सिंधी ने भोरडा गांव में गोविंदराम पुत्र नैना राम के घर से दो लाख के जेवरात चुराए जो उससे बरामद कर लिए गए हैं। नरेश सिंधी ने ही पावटा गांव में अजीतसिंह पुत्र सरदार सिंह के घर पर चोरी करना कबूल किया है। इसी प्रकार हीरसिंह, जालम सिंह और बलवंत सिंह ने विराणा गांव में कालू सिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत के घर से ढाई लाख के जेवरात, मेंगलवा गांव में ओखा राम पुत्र मादा राम मेघवाल व मोकणी निवासी मागाराम पुत्र सोना राम के घर से सामान व ट्रैक्टर चुराना कबूल किया। इसी प्रकार हबताराम ने जालोर क्लब के समीप से उगम सिंह पुत्र दुर्जनसिंह के घर से करीब डेढ़ लाख का सामान चुराया जो पुलिस ने बरामद कर लिया। उसने जालोर में ही रामदेव कॉलोनी में रूघनाथसिंह पुत्र भोपालसिंह के घर में भी चोरी करना कबूल किया। मध्यप्रदेश, हरियाणा और भरतपुर से गिरफ्तार आरोपियों ने अगवरी गांव से दीपक पुत्र सुखराम घांची के घर से 15 लाख की जेसीबी मशीन चुराना स्वीकार किया। इस प्रकार इन सभी चोरियों में करीब 30 से 40 लाख रुपए का सामान व नकदी चोरी हुआ।




मोबाइल के आईएमईओ नंबर से खुला मामला

जालोर. पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरी का आरोपी हबताराम चोरी किए गए एक मोबाइल के आईएमईओ नंबर के कारण पकड़ में आया। दरअसल जालोर क्लब के समीप उगम सिंह के मकान से चोरी के दौरान वह उनका एक मोबाइल भी चुरा ले गया था। जिसका बिल उनके पास था। जहां से मोबाइल का आईएमईओ नंबर मिल गया। यह नंबर प्रत्येक मोबाइल का अलग नंबर होता है। अगर यह नंबर मालूम हो तो मोबाइल में कहीं पर भी कोई भी सिम डाली जाए उसकी लोकेशन और कॉल डीटेल मालूम की जा सकती है। जालोर सीआई अन्नराज पुरोहित ने बताया कि कुछ दिन से पुलिस इस नंबर को सर्च कर रही थी तो सामने आया कि आरोपी ने उसमें एक सिम डाली है। पुलिस को उसका नंबर मिल गया। जिस पर नाम पते मालूम किए तो राजेंद्र नगर का फर्जी पता सामने आया। इसके बाद पुलिस ने इस नंबर से किए गए कॉल और आने वाले कॉल का पता किया तो बाईपास स्थित एक दुकानदार का नंबर सामने आया। पुलिस उससे पूछताछ के जरिए इस आरोपी हबताराम तक पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर डेढ़ लाख का चोरी का माल बरामद किया है। साथ ही एक अन्य चोरी का खुलासा किया है। खास बात तो यह है कि आरोपी नगरपालिका में फायर ब्रिगेड पर सरकारी नौकरी में कार्यरत है।

टिप्पणियाँ