शरीर की मालिश कराने वाली शिक्षिकाओ को सेवाओ से किया बेदखल

शरीर की मालिश कराने  वाली शिक्षिकाओ को 


सेवाओ से किया बेदखल 
vlcsnap-2011-10-20-09h35m39s147.png

.बाड़मेर जिले के कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय निम्बनियो की ढाणी में दलित बालिकाओ द्वारा जिन शिक्षिकाओ पर शारीर पर मालिस करने तथा नहीं करने पर नंगा कर पीटने वाली शिक्षिकाओ को सेवा से बर्खास्त कर दिया वंही विद्यालय की व्यवस्थापिका को मूल विभाग में भेज दिया.जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने बताया की आवासीय विद्यालय की छात्राव ने शिक्षिकाओ पर गंभी आरोप लगाये थे जाँच के दौरान प्रथम द्रष्टया मामला सही पाए जाने पर अनुबंध पर लगी दो शिक्षिकाओ तथा दो वार्डन की सेवाए समाप्त कर दी है वन्ही विद्यालय की व्यवस्थापिका को उनके मूल विभाग में भेज दिया .गौर तलब हें की निम्बनियो की ढाणी आवासीय विद्यालय की दलित वर्ग की छात्राव ने जिला कलेक्टर .मुख्य कार्य करी अधिकारीसे मिल कर ज्ञापन पेश किया था की विद्यालय की शिक्षिकाए उनसे शरीर पर मालिश कराती हें मना करने पर उन्हें बाथरूम में नंगा करके पीटती हें साथ ही खाने की सामग्री भी नहीं देती ,दलित वर्ग से होने के कारन उनके साथ भेदभाव किया जाता हें ,इन आरोपों की जाँच अतिरिक्त जिला समन्वयक पी पी व्यास .मुख्या कार्यकारी अधिकारी छगन लाल श्रीमाली ने कर जांच रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंप दी थी जिस पर कलेक्टर वीणा प्रधान ने तत्काल कार्यवाही कर सारे स्टाफ को हटा दिया 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें