पर्यटकों के स्वागत में आबू तैयार
होटल व्यवसायियों एवं दुकानदारों ने शुरू की तैयारियां, रंगरोगन और सजावट में जुटे लोग
माउंट आबू दीपावली पर्व पर पर्यटक सीजन को लेकर हिल स्टेशन पर तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां सीजन में हर वर्ष लाखों पर्यटक पहुंचते हैं। पर्यटकों को आकर्षित करने एवं इनकी सुविधा के लिए व्यापारी वर्ग, गाइड, टैक्सी चालक, होटल, गेस्ट हाउस, पीजी गेस्ट हाउस सभी तैयारियों में जुट गए हैं। दूसरी ओर यहां की हृदयस्थली नक्की झील की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं। गुरुवार को कलेक्टर श्रीराम मीणा ने झील में फव्वारे का उद्घाटन किया। माउंट आबू में होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला, दुकानों के मालिक रंग रोगन एवं सजावट करने में जुटे हैं। बंपर सीजन के लिए पर्यटक अभी से होटलों व गेस्ट हाउस के फोन पर बुकिंग की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं
फव्वारे से निखरा नक्की का सौंदर्य
माउंट आबूत्न नक्की झील में गुरुवार को आकर्षक फव्वारे का विधिवत उद्घाटन जिला कलेक्टर श्रीराम मीणा ने किया। उन्होंने कहा कि झील पर लगाया गया यह फव्वारा झील की सुंदरता में चार चांद लगा देगा। वहीं आने वाले पर्यटक नौकायन के दौरान इसका लुत्फ उठा सकेंगे। इस मौके पर उपखंड अधिकारी कुमार पाल गौतम ने कहा कि पर्यटकों को सुंदर नजारा नजर आएगा। नगरपालिका अध्यक्ष लीला देवी परमार ने कहा कि नक्की झील में लगाए गए फव्वारे से यहां की सुंदरता और बढ़ेगी। इस मौके पर पुलिस उप अधीक्षक पन्ना लाल मीणा, यूआईटी सचिव जगवीर सिंह गुर्जर, पार्षद भंवर सिंह, नारायण सिंह, देवी सिंह देवल, अनिता अग्रवाल, पुष्पा कुंवर व मांगीलाल काबरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें