डोमिनिक स्ट्रॉस-कान फिर विवाद में, वेश्यावृत्ति रैकेट में शामिल होने का आरोप



पेरिस. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस-कान एक बार फिर विवादों में हैं। पेरिस में युवा पत्रकार पर बलात्कार की कोशिश के आरोप से बरी होने के कुछ देर बाद ही स्ट्रॉस-कान पर यह आरोप लगा है कि वह नाबालिग लड़कियों के वेश्यावृत्ति के रैकेट में शामिल हैं। ब्रिटिश अख़बार डेली मेल के मुताबिक 62 साल के स्ट्रॉस-कान उन नेताओं और कारोबारियों के ग्रुप में शामिल हैं, जिनके नाम लिली के एक लग्जरी होटल कार्लटन होटल की 'ब्लैक बुक' में शामिल है।



रिपोर्ट में बताया गया है कि इस होटल का इस्तेमाल वेश्यालय के तौर पर भी हो रहा है। इस होटल के खिलाफ मार्च में नाबालिग लड़कियों के वेश्यावृत्ति रैकेट चलाए जाने के आरोप में होटल के खिलाफ न्यायिक जांच हुई थी। डेली मेल ने एक फ्रेंच पत्रिका क्लोजर के हवाले से दावा किया है कि स्ट्रॉस-कान ने होटल में वेश्याओं के साथ वक्त गुजारा है। इस रैकेट में शामिल लड़कियों ने स्ट्रॉस-कान का नाम लिया है। कार्लटन होटल का मैनेजर और जन संपर्क अधिकारी इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। इनके बारे में बताया जा रहा है कि इन लोगों ने मेहमानों के लिए दलाल की भूमिका निभाई। फ्रेंच पत्रिका का दावा है कि उसके पास इस मामले में पुख्ता जानकारी है कि स्ट्रॉस-कान इस मामले के आरोपियों के ग्राहक रहे हैं। इस साल की शुरुआत में स्ट्रॉस-कान ने अमेरिका में एक होटलकर्मी द्वारा बलात्कार का आरोप लगने और गिरफ्तारी के बाद आईएमएफ प्रमुख का पद छोड़ दिया था

टिप्पणियाँ