गृह मंत्री पहुंचे भैरूजी की शरण में

गृह मंत्री पहुंचे भैरूजी की शरण में



सपरिवार नाकोड़ा तीर्थ स्थल में पूजा-अर्चना की

बालोतरा  गृह मंत्री शांति धारीवाल शुक्रवार को सपरिवार नाकोड़ा तीर्थ पहुंचे। यहां पाश्र्वनाथ व भैरूजी दरबार में धोक लगाकर शांति की दुआएं मांगी। वे परिवार के सदस्यों के साथ पूजा अर्चना कर परिक्रमा लगाने के साथ दिन भर नाकोड़ा में रहे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी मंत्री से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपे।

धारीवाल शुक्रवार सुबह मालाणी एक्सप्रेस से बालोतरा पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद धारीवाल नाकोड़ा तीर्थ के लिए रवाना हुए। जहां पर उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ भगवान पाश्र्वनाथ व भैरू नाथ की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में घूमकर ट्रस्ट की ओर से कराए जा रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने धारीवाल व उनकी पत्नी कोमल धारीवाल, पुत्र अमित, पुत्रवधू एकता, पौत्री आर्शी व पौत्र गर्वित का भी स्वागत किया गया। ट्रस्ट के मैनेजर ने तीर्थ ट्रस्ट की ओर से कराए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। स्वागत कार्यक्रम के दौरान पीसीसी सदस्य पवन मेहता, औषध विभाग सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. कल्पेश सिंघवी व पुलिस अधीक्षक संतोष चालके का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष हंसराज कोटडिय़ा, कोषाध्यक्ष डॉ. मोहनलाल डोसी, जुगराज वडेरा, हुल्लास बाफना, मदनलाल बोस, उत्तमचंद मेहता, किशनलाल गर्ग, महेंद्र चौपड़ा, तुलसीदास डीडवानिया, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश वडेरा, बाड़मेर नगरपालिका अध्यक्ष उषा जैन, पारसमल भंडारी, ओमप्रकाश चौपड़ा, रतनलाल, डूंगरचंद सालेचा व खीमराज भंडारी आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ