बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का धंधा करने वाले दंपति

सूरत। तस्वीर में दिखाई दे रहे इस दंपति पर एक छात्रा का बलात्कार और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं इन्होंने छात्रा से ढाई लाख रुपए भी वसूल लिए थे। जब छात्रा बाकी की रकम नहीं चुका पाई तो ऑफिस के सोफे पर अनेक बार इस व्यक्ति ने छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया।


शहर के मजूरागेट स्थित आईटीसी टॉवर में आई फोरेकस नाम से आफिस चलाने वाले जुनैद पटेल ने अपनी पत्नी ममता की मदद से ऑफिस में काम करने वाली एक सीए की 19 वर्षीय छात्रा हिना (परिवर्तित नाम) को बेहोशी की दवा पिलाकर हवस का शिकार बनाया। बलात्कार के बाद इन दोनों ने छात्रा का नग्र वीडियो भी बना लिया था। इस वीडियो को जुनैद ने अपने लैपटॉप में लोड कर लिया था।


इसी वीडियो के आधार पर जुनैद और ममता ने हिना से 10 लाख रुपए की मांग की। हिना ने बदनामी के डर से किसी तरह इन्हें ढाई लाख रुपए भी दे दिए थे। लेकिन बाकी की रकम वह इन्हें नहीं दे सकी।
इसके बदले में जुनैद ने उससे शारीरिक सुख देने का सौदा किया और अनेकों बार ऑफिस के सोफे पर ही हिना को अपनी हवस का शिकार बनाया।

हिना यहां पर चार्टर्ड अकांउटेंट की ट्रेनिंग के साथ आई फोरेकस में नौकरी भी किया करती थी। यह ऑफिस जुनैद इकबाल पटेल (निवासी-204, वेस्टर्न सिटी कॉम्प्लेक्स, एलपी सवाणी रोड) चलाता था। योजना के तहत जुनैद की पत्नी ममता ने हिना को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। बेहोशी की हालत में ही जुनैद ने हिना का बलात्कार किया। बलात्कार के बाद जुनैद ने हिना के कई नग्र फोटो व वीडियो मोबाइल से खींच लिए और अपने लैपटॉप में अपलोड कर लिए।


हिना के भाई ने फोन उठा लिया:
मामले का भंडाफोड़ कुछ इस तरह हुआ कि दो दिन पहले जुनैद ने हिना को मोबाइल फोन पर कहा कि 'चल, सोने का टाइम हो गया हैÓ। लेकिन इस समय फोन पर हिना का भाई था। जुनैद के इस तरह बात करने पर भई को शक हो गया और उसने सारी बात हिना से पूछ ली। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर 28 अक्टूबर तक की रिमांड पर लिया है।


हिना के अलावा कई अन्य लड़कियों को भी फंसा चुके हैं ये दोनों
खबर है कि जुनैद की गिरफ्तारी के बाद इस तरह के और भी कई मामले सामने आ सकते हैं। जानकारी के अनुसार यह दंपति इस तरह कई लड़कियों को ब्लैकमेल पर उनसे रुपए ऐंठ चुका है।

टिप्पणियाँ