पाली शादी करने के लिए कोर्ट ने एक कैदी को जोधपुर जेल से पैरोल पर छोड़ा था, लेकिन पैरोल अवधि समाप्त होने के बाद वह जेल में जाने की बजाय मादक पदार्थों की तस्करी में लग गया। करीब डेढ़ साल हो गए, लेकिन वह पुलिस की आंख में धूल झोंककर धड़ल्ले से तस्करी करता रहा। गुरुवार को चोरी की बोलेरो लेकर वह डोडा पोस्त की खेप लेने एमपी की तरफ जा रहा था, लेकिन सेंदड़ा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान उसे धर दबोचा।
सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि मादक पदार्थों की तस्करी के लिए चोरी की जीप भी जोधपुर जेल में बंद जालोर जिले के भरत पुरोहित नाम के कैदी ने उसे उपलब्ध कराई। चोरी की यह जीप किसकी है तथा इसे किसने और कहां से चुराई, इस बारे में सेंदड़ा पुलिस तहकीकात कर रही है। गुरुवार को जिस समय पुलिस ने इसे नाकाबंदी के दौरान पकड़ा उस समय फर्जी नंबर प्लेट लगी स्कार्पियो गाड़ी में मुन्ना सुथार नाम का एक आरोपी था। उसके पास डोडा पोस्त खरीदने के लिए रुपए व खुद की सुरक्षा के लिए पिस्टल भी थी, लेकिन वह पुलिस के हाथ से बच गया।
शादी के बहाने एक सप्ताह के लिए छूटा था जेल से, डेढ़ साल से फरार होकर कर रहा था तस्करी, जोधपुर जेल में बंद जालोर के कैदी ने की चोरी के वाहन की व्यवस्था
कौन है ये फरार कैदी
एसपी अजयपाल लांबा ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में लोहावट थाना क्षेत्र के सामडाऊ गांव का चंपाराम उर्फ बीरबल विश्नोई (21) जोधपुर जेल में बंद था। शादी करने के लिए कोर्ट ने उसे 13 अप्रैल, 2010 को एक सप्ताह के लिए पैरोल पर छोड़ा। उसे 20 अप्रैल, 2010 को फिर से जेल में समर्पण करना था, लेकिन शादी करने के बाद वह जेल जाने के बजाय वह फरार हो गया। गुरुवार को सेंदड़ा पुलिस की गिरफ्त में आए इस आरोपी ने पुलिस को बताया कि इस अवधि में उसने छह बार डोडा पोस्त की तस्करी कर उसे ठिकाने तक पहुंचाया, लेकिन पुलिस की नजर उस पर नहीं पड़ी।
जालोर के कैदी ने की वाहन की व्यवस्था
सेंदड़ा एसएचओ भूराराम खिलेरी ने बताया कि चंपाराम उर्फ बीरबल का कहना है कि गुरुवार को वह चोरी की बोलेरो लेकर डोडा पोस्त की सप्लाई लेने मध्यप्रदेश की ओर जा रहा था। बिल्कुल नई इस बोलेरो जीप की व्यवस्था जोधपुर जेल में वाहन चोरी में बंद भरत पुरोहित निवासी जालोर ने मोबाइल फोन पर संपर्क करने के बाद की। भरत को ही इसकी जानकारी है कि यह वाहन किसने और कहां से चुराया। आरोपी का कहना है कि दो फर्जी नंबर प्लेट के साथ मुन्ना सुथार पुत्र राणाराम सुथार निवासी मनाणा बासनी (जोधपुर) उसके आगे एस्कोर्टिंग करते हुए चल रहा था, जो पुलिस की नाकाबंदी देख स्कार्पियो लेकर फरार हो गया। उसके पास रुपए व एक पिस्टल भी थी। इस बारे में जोधपुर पुलिस को सूचना दी गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें