आइटम गर्ल सपना से छेड़छाड़

आइटम गर्ल सपना से छेड़छाड़

मुंबई। गुजराती फिल्म अभिनेत्री और आइटम गर्ल सपना ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एक फिल्म निर्माता और फिल्मों को आर्थिक सहायता देने वाले के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अभिनेत्री ने छेड़खानी के अलावा दोनो पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है। अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में कहा है कि आकाश फिल्म इंटरटेनमेंट के मालिक रितेश कुमार ठाकुर और फायनेंसर शिव प्रताप सिंह उसके घर पर एक फिल्म के हस्ताक्षर के लिए आए थे। उस समय दोनों ने उसके साथ कथितरूप से छेड़खानी की।

अभिनेत्री सपना ने आरोप लगाया कि जब दोनों उसके घर मिलने के लिए आए थे तब फायनेंसर उसके समीप सोफा पर आ कर बैठ गए और उसके साथ छेड़खानी करने लगे। जब सपना ने इसका विरोध किया तब फायनेंसर ने कहा कि थोड़ा-बहुत समझौता तो करना ही पडेगा। फिल्म निर्माता ने भी फायनेंसर की हां में हां मिलाते हुए कहा कि फिल्म उद्योग में कास्टिंग काउच सामान्य बात है।

सपना के मुताबिक इन दोनों ने बाद में टेलीफोन पर उसे धमकी दी थी कि यदि वह बिहार में कदम भी रखेगी तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। गौरतलब है कि सपना भोजपुरी फिल्म में भी काम करती है। अभिनेत्री ने अपने अभिभावकों से चर्चा के बाद कल वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद दोनों आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए।

टिप्पणियाँ