भाजपा ने बढ़ती महंगाई, बिजली की कमी, डीएपी व यूरिया की कमी को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

मंहगाई व मांगों पर प्रदर्शन


भाजपा ने बढ़ती महंगाई, बिजली की कमी, डीएपी व यूरिया की कमी को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

महंगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन

जैसलमेर. भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रस्तावित प्रदर्शन के चलते सुबह से कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर के सामने एकत्र होने शुरू हो गए। जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह हमीरा व विधायक छोटूसिंह भाटी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार, विद्युत, डीएपी व यूरिया की कमी को लेकर राज्यपाल को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञाापन भेजा। ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान सरकार की संवेदनहीनता, भ्रष्टाचार व अकर्मण्यता के परिणामस्वरूप राज्य की जनता परेशान हो रही है। विगत 3 वर्षों में राज्य की जनता बढ़ते भ्रष्टाचार एवं बढ़ती महंगाई तथा बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण बेहाल है। किसानों को 8 घंटे बिजली आपूर्ति की जगह 2-3 घंटे ही आपूर्ति की जा रही है। राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में बताया गया कि डीएपी व यूरिया की अनुपलब्धता ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। ज्ञापन में मांग की गई है कि जनभावनाओं को मध्यनजर रखते हुए किसानों को पर्याप्त बिजली, खाद की आपूर्ति की जाने के साथ साथ डीजल व पेट्रोल के दामों में की गई बढ़ोतरी वापिस ली जाए। भाजपा इन मांगों को लेकर आगे उग्र आंदोलन की राह पकड़ेगी। जिसकी जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में मनोहरसिंह, ओमसेवक, दलपत मेघवाल, चुतराराम, मनोहर देवी, कमल ओझा, जगदीश, यज्ञशंकर पुरोहित, नवल चौहान, सवाईसिंह देवड़ा, प्रेमलता, मनोहरसिंह, मेवे खां आदि शामिल थे।

टिप्पणियाँ