हनीमून : २८ को जोधपुर आएंगे भूटान नरेश



उदयपुर.भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक दंपती राजस्थान में हनीमून मनाने आ रहे हैं। राजस्थान में चार दिन के प्रवास के दौरान सबसे पहले 27 अक्टूबर की शाम वे जयपुर पहुंचेगे। २८ को जोधपुर आएंगे और यहां भ्रमण करेंगे। 29 को उदयपुर होते हुए लौट जाएंगे। उनका अधिकृत कार्यक्रम भारत और राजस्थान सरकार को मिल चुका है। दुनिया के सबसे युवा राजा, भूटान नरेश ने भारत में शिक्षा पूरी करने वाली जेटसन पेमा से हाल ही विवाह रचाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक भूटान नरेश का भारत में 23 से 31 अक्टूबर तक रहने का कार्यक्रम है। 27अक्टूबर को शाम करीब 7.30 बजे जयपुर पहुंचेगे। अगले दिन 28 अक्टूबर को दोपहर बाद करीब 3.30 बजे वे जोधपुर पहुंचेगे। 29 अक्टूबर को दोपहर बाद करीब 2.30 बजे वे बाई रोड उदयपुर आएंगे। वे शाम करीब सात बजे तक उदयपुर पहुंचेंगे। 30 अक्टूबर की रात रॉयल कपल स्पेशल ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

टिप्पणियाँ