महिपाल के बाद शांति धारीवाल शांति के फेर में जुटे , नाकोडा भैरव में कराई परिवार सहित पूजा


महिपाल के बाद शांति धारीवाल शांति के फेर में जुटे ,

नाकोडा भैरव में कराई परिवार सहित पूजा

बाड़मेर राजस्थान सरकार में गृह मंत्री शांति धारीवाल के नक्षत्र सही नहीं चल रहे .गहलोत सरकार में मंत्री बनाने के बाद से हमेशा विवादों में रहे शांति धारीवाल की कुर्सी गोपालगढ़ प्रकरण के बाद खतरे में हें .धारीवाल गृह नक्षत्रो को सही रस्ते पर लाने के लिए आज परिवार सहित बाड़मेर जिले के नाकोडा भैरव की शरण में शुक्रवार प्रातः आठ बजे पंहुचे .बालोतरा से सीधे नाकोडा गए जन्हा नाकोडा भैरव की विशेष पूजा अर्चना में जुट गए ,शांति धारीवाल की पूजा पाठ का कार्यक्रम लगभग पांच घंटे का समय लगेगा ,बहरहाल बार बार विवादित बयान देने के शांति धारीवाल की कुर्सी पर तलवार लटक जाती हें विवादित बयानों के बाद जुबान फिसलने जैसी बात कहते फिरते हें मगर इस बार गोपालगढ़ की घटना के बाद से शांति धारीवाल की कार्य प्रणाली से कांग्रेस आलाकमान ना खुश बताये जा रहे हें .जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा के भंवरी देवी के भंवर में फंसने पर उन्होंने भी शनि अनुष्ठान कराया था मगर इसके बावजूद महिपाल मदेरणा की कुर्सी नन्ही बची .अब शांति धारीवाल नाकोडा में अनुष्ठान करा रहे हें ताकि उनकी कुर्सी के साथ प्रतिष्ठा भी बच जाये .अनुष्ठान के बाद शांति धारीवाल की कुर्सी और प्रतिष्ठा बचाती हें या नहीं यह तो आलाकमान पर ही निर्भर हें मगर धारीवाल देवी देवताओ की चौखटो को चूम रहे हें --
 

टिप्पणियाँ