शनिवार, 1 अक्टूबर 2011

सांप काटने से मौत पर मिलेगा एक लाख रुपए मुआवजा


अमृतसर।। पंजाब में अगर किसी की मौत सांप काटने से होती है तो सरकार की ओर से उसके परिजनों को एक लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा। वन और वन्यजीवन संरक्षण मंत्री अरुणेश शकीर ने शनिवार को वन्यजीवन संरक्षण सप्ताह 2011 के मौके पर आयोजित एक समारोह में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि वन्य जीवों के कारण जिन किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचता है उन्हें मुआवजा देने के लिए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने हरी झंडी दे दी है।

उन्होंने बताया कि भटिंडा के बीर तालाब ब्लॉक जंगलों में 'हिरण सफारी' बनाने के लिए नई दिल्ली केन्द्रीय चिड़ियाघर अथॉरिटी से मंजूरी मिल गई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने चंडीगढ़ के निकट छतबीर वन्यजीवन उद्यान, पटियाला और भटिंडा स्थित 'मिनी चिड़ियाघर' में शनिवार से मुफ्त प्रवेश लागू कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें