जालोर ...... आज की ताजा खबर.....शनिवार. १५ अक्टूबर, २०११



युवती से दुष्कर्म का मामला दर्ज

सायला एक युवती से दुष्कर्म का मामला इस्तगासे के आधार पर सायला थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार थलवाड़ निवासी एक युवती ने बताया कि महेंद्र कुमार पुत्र भानाराम मेघवाल, नरपत पुत्र पसाराम सरगरा व कृष्ण सिंह पुत्र राण सिंह चंपावत सभी निवासी थलवाड़ ने 5 अक्टूबर को घर से बहला-फुसला कर ले जा कर दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शांतिभंग के आरोप में दो गिरफ्तार

सायला पुलिस ने थाना क्षेत्र के भूंडवा में जमीन विवाद को लेकर उत्पात मचा रहे दो जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बाबूसिंह पुत्र शंभु सिंह राजपूत व मनोहरसिंह पुत्र कदम्ब सिंह राजपूत निवासी भूंडवा भूमि विवाद को लेकर उत्पात मचा रहे थे, जिस पर हैड कांस्टेबल भगवानाराम ने उन्हें शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।


मातृ शक्ति सम्मेलन आयोजित

आहोर खारा मार्ग पर स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में मातृ शक्ति सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवप्रसाद के मुख्य आतिथ्य, डॉ. ममता शर्मा की अध्यक्षता एवं डॉ. रिचा पुरोहित के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां शारदा एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान शिवप्रसाद ने कहा कि बालकों का संस्कार मां के गर्भ से शुरू हो जाता है। तथा बाल्यकाल तक विशेष संस्कार प्रदान किया जाता है। बालक पर घर में मां के आचरण, व्यवहार और बोलचाल का सर्वाधिक प्रभाव पड़ता है। भारत में नारी का विशेष महत्व भी रहा है। डॉ. रिचा पुरोहित ने दंत रोग से सुरक्षा पर विचार व्यक्त किए। डॉ. ममता शर्मा ने बालक एवं गर्भस्थ मां के खान-पान के बारे में रखने वाली सावधानी की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान प्रवीण, सुरेन्द्र नाग, बाबूदास, मदनसिंह बालोत, कंचन दवे और मनोहर कंवर सहित कई महिलाएं उपस्थित थी।

क्षमता एवं संवद्र्धन परीक्षण का समापन

भीनमाल सर्व शिक्षा अभियान द्वारा सुंधा पर्वत पर आयोजित तीन दिवसीय नोडल प्रधानाध्यापकों का क्षमता एवं संवद्र्धन शुक्रवार को अतिरिक्त परियोजना समन्वयक जबर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुआ। प्रशिक्षण में एपीसी अंशुबाला ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए शिक्षकों की भूमिका व शिक्षा अधिकार अधिनियम के बारे में जानकारी दी। जगदीश रामावत ने निर्णय भाव का भजन, लेखा संबंधी और एनपीईजीईएल के बारे में जानकारी दी। शिक्षक नेता पूनमचंद विश्नोई ने समाज व राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों को सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की। एपीसी आनंदी चौधरी, जगदीश रावल और मोहब्बतसिंह राव ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर किशोर देवासी, कालाराम मेघवाल, दीपक विश्नोई और नारायणलाल सरगरा मौजूद थे।

प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार

भीनमाल  उत्तर पूर्व भारत संपूर्ण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पीरा राम गोरसिया ने शुक्रवार को कार्यकारिणी का विस्तार किया। गोरसिया ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष नारायणसिंह देवल और विधायक पूरा राम चौधरी से विचार-विमर्श के बाद केहनाराम जाट, हरिसिंह चारण, भरतसिंह बी राव और परबत सिंह उपाध्यक्ष, महेंद्रसिंह व सोहनलाल दवे जिला महामंत्री, कैलाश बोराणा कोषाध्यक्ष, महेश दान चारण, प्रकाश नागर, अर्जुनसिंह राठौड़ व केवलाराम को मंत्री मनोनीत किया।

दो दिवसीय मतदाता वीडियोग्राफी आज से

आहोर आहोर विधानसभा क्षेत्र के तहत मतदाता परिचय पत्र बनवाने को लेकर उपखंड मुख्यालय पर वीडियोग्राफी को लेकर शनिवार को शिविर का आयोजन होगा। शिविर के दौरान मतदाता सूची में शेष रहे मतदाताओं की विडियोग्राफी की जाएगी। एसडीएम विशाल दवे व तहसीलदार कालूराम खौड़ ने बताया कि मतदाता सूची में शेष रहे मतदाताओं की वीडियो ग्राफी की जाएगी।

बैठक आज

जालोर  राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की ब्लॉक स्तरीय प्रशासनिक बैठक संबंधित ब्लॉक मुख्यालय के नोडल प्रधानाचार्य राउमावि में 15 अक्टूबर दोपहर साढ़े बारह बजे रखी गई है। जिसमें नवनियुक्त वरिष्ठ अध्यापकों के आवेदन पत्रों की जांच, सुपुर्दगी, संस्थापन व भौतिक संसाधनों की सूचना के साथ नामांकन कक्षा एवं वर्गवार संकलित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हीरालाल पुरोहित ने बताया कि सभी संस्था प्रधान इस बैठक में अनिवार्य रूप से भाग लेंगे।

स्वास्थ्य क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

सांचौर निकटवर्ती सांकड़ स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चाडार नाडी में शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आगामी 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस स्वच्छता पखवाड़े में विद्यालय के छात्र-छात्राओं की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी आदतों का विकास किया जाएगा। शुक्रवार को हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता दलों को प्रधानाध्यापक बाबूलाल गर्ग द्वारा पारितोषिक वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, अभिभावक व काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे। शनिवार को विद्यालय में विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाएगा।

रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

बाकरा गांव कस्बे के श्रीनाथ सैकंडरी स्कूल में शुक्रवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा छी से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों के समूह ने अबीर और गुलाल से सुंदर-सुंदर रंगोलियां बनाईं। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न समूह में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इससे पहले कार्यक्रम में संस्था प्रधान ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ व छात्र मौजूद थे।

चिकित्सा शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य जांचा

चितलवाना त्न नेहड़ क्षेत्र में फैली मौसमी बीमारी को लेकर शुक्रवार को भारत विकास परिषद सांचौर की ओर से होथिगांव व कोलियों की गढ़ी में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने 230 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा। परिषद के उदाराम वैष्णव ने बताया कि शिविर में कोलियों की गढ़ी के 170 मरीजों की जांच कर आवश्यक दवाएं दी गई। जिनमें से 7 मरीज मलेरिया पीवी, जबकि अन्य वायरल बुखार से पीडि़त मिले। वहीं होथिगांव में 60 मरीजों की जांच कर दवाएं दी गईं। वैष्णव ने बताया कि गांवों में शिविर लगाने से लोगों को इससे काफी राहत मिली है। शिविर में डा. पांचाराम देवासी, डा. मोंटी देसाई, राकेश मनावत, एएनएम मंजू, कंपाउंडर पूनमाराम विश्नोई, सतीश कुमार, जितेन्द्र कुमार, अमरा राम माली, ओखा राम माली व हरिराम माली का सहयोग रहा।

मनाई गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि

जालोर  शहर के सरावास मोहल्ले में गुरुवार शाम को फिल्मी गायक कलकार किशोर कुमार की 24वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर गायक कलाकार फारुख शेख दीवाना ने ‘मीत ना मिला रे मनका...’ व ‘आंखों में हमने आपके सपने सजाए हैं...’ समेत कई फिल्मी नगमे सुनाएं। गायक कलाकार विक्रमपुरी ने ‘पल-पल दिल के पास...’ व ‘फूलों के रंग से...’ फिल्मी गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं से वाहवाही लुटी। इस मौके रंगकर्मी गौतम बोहरा, चंपालाल सुथार, बहादुर सोलंकी, जगदीश सोनी, नरपत आर्य, राकेश सोनी, नूर मोहम्मद, संजय राठौड़, कैलाश लखारा, पारस, ललित सोनी, महेंद्र सैन व हीरालाल कंसारा समेत कई संगीतप्रेमी मौजूद थे।

बैठक कल

चितलवाना क्षेत्र में संचालित निजी विद्यालयों के संचालकों की बैठक रविवार को निकटवर्ती डावल के जीवन ज्योति विद्यालय में होगी। बैठक में विद्यालयों की गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। यह जानकारी गणपतलाल साऊ ने दी।

एनीमिया परीक्षण शिविर का आयोजन

भीनमाल एसबी नाहर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में शुक्रवार को नाहर अस्पताल में एनीमिया से पीडि़त लोगों का परीक्षण शिविर संपन्न हुआ। शिविर प्रभारी डॉ. एम एल पणिया ने बताया कि शिविर में 42 लोगों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया। इस दौरान 75 प्रतिशत लोगों के शरीर में खून की मात्रा में कमी पाई गई। डॉ. पणिया ने बताया कि शरीर में खून की मात्रा कम होने के कारण बीमारी के पनपने की संभावना रहती है।

टिप्पणियाँ