धनवन्तरी पूजा और धनतेरस की खरीददारी के शुभ मुहूर्त

इस साल धनतेरस पर्व सोमवार और मंगलवार दो दिन तक रहेगा। धनतेरस सोमवार को दोपहर 12:35 से मंगलवार सुबह 9:00 बजे तक रहेगी। इसलिए जिन लोगों को खरीददारी करनी है वो लोग सोमवार को ही कर लें। धनवन्तरी देव की पूजा सोमवार और मंगलवार को भी हो सकेगी। जानिए सोमवार और मंगलवार को पूजा एवं खरीददारी के शुभ मुहूर्त
धनवन्तरी पूजा और धनतेरस की खरीददारी के शुभ मुहूर्त


सोमवार के शुभ मुहूर्त-

दोपहर 01:50 से 03:20 बजे तक

शाम 03:20 से 04:50 बजे तक

शाम 04:50 से 06:20 बजे तक

शाम 06:20 से 07:50 बजे तक



मंगलवार के शुभ मुहूर्त-

सुबह 8:11 से 9:00 बजे तक स्थिर लग्न रहेगा। इस एक घंटे के समय में सभी राशि के लोग धनवन्तरी देवता की पूजा कर सकते हैं। इस शुभ मुहूर्त में पूजा करने से पूजा का शुभ फल और पूरा फल मिलेगा।

टिप्पणियाँ