छात्रों को निलंबित करने का मामला गरमाया


छात्रों को निलंबित कर ने का मामला गरमाया


जैसलमेर नवोदय विद्यालय के दो छात्रों को स्कूल प्रबंधन की ओर से निलम्बित करने का मामला गरमा गया है। इसे लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में हंगामा हुआ। इन दिनों मोहनगढ़ नवोदय विद्यालय राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है। मोहनगढ़ प्रिंसीपल के खिलाफ पिछले काफी महीनों से कुछ लोगों द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं। कुछ अभिभावक प्राचार्य पर अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रों साथ द्वेष रखने का आरोप लगा रहे हैं। शुक्रवार को अचलाराम जाट के साथ कई अभिभावक व विद्यार्थी प्राचार्य के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में प्राचार्य के पहुंचने पर छात्रों ने उनका घेराव किया। अभिभावकों ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि प्राचार्य द्वारा एसटी एसटी व ओबीसी के छात्रों को धमकाया जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि प्राचार्य वी. एस. गुसाई तथा डीके त्रिपाठी को अन्यत्र स्थानांतरित कर विद्यार्थियों व अभिभावकों को राहत प्रदान की जाए।

प्राचार्य के समर्थन में नवोदय का पूरा स्टाफ

इस मामले को लेकर प्राचार्य के समर्थन में नवोदय विद्यालय के अन्य शिक्षक व स्टाफ भी शुक्रवार को कलेक्टर से वार्ता करने पहुंचे। जानकारी के अनुसार प्राचार्य के समर्थन में कई अभिभावक भी हैं। नवोदय के शिक्षकों ने बताया कि छात्रों ने गलती की है, इसलिए उन्हें निलम्बित किया गया है। उनके अनुसार कुछ लोग नवोदय विद्यालय में अपनी राजनीति चलाने की इच्छा में विवाद को बढ़ा रहे हैं।

टिप्पणियाँ