असली ने नकली किन्नरों को पीटा
मारवाड़ जंक्शन कस्बे में किन्नरों के वेश में वसूली करने वाले दो युवकों की किन्नरों ने जमकर पिटाई की। फिर उन्हें पुरुषों का कपड़ा पहनाकर पाली रवाना कर दिया। इस समय दीपावली के सीजन में किन्नरों के उगाही का समय चल रहा है। इसका फायदा उठाकर फालना निवासी दो युवक किन्नरों का वेश बनाकर बाजार में वसूली शुरू कर दी। इसकी जानकारी मिलने पर कस्बे के रहने वाले किन्नरों ने उन दोनों युवकों को पकड़कर जमकर धुनाई की।
डोडा पोस्त का खरीदार गिरफ्तार
पाली डोडा पोस्त से भरी कार पकडऩे के मामले में वांछित आरोपी श्रवण विश्नोई निवासी फिटकासनी को सदर थाना पुलिस ने बुधवार की देर शाम को प्रॉडक्शन वारंट पर जोधपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि इसी आरोपी ने मध्यप्रदेश से दो तस्करों के मार्फत डोडा पोस्त मंगाया था। पुलिस के अनुसार गत वर्ष 27 दिसंबर को गुड़ा एंदला पुलिस ने हाइवे पर कीरवा से जैतपुर के बीच नाकाबंदी के दौरान लक्जरी कार पकड़ी थी। उसमें से 294 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर प्रेमचंद जाट निवासी जमलावता, छोटी सादड़ी (चितौडग़ढ़) को गिरफ्तार किया था, जबकि नाणा थाना क्षेत्र के आमलिया गांव का हरेंद्रसिंह राजपूत फरार हो गया था। यह आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। ये दोनों आरोपी मध्यप्रदेश से डोडा पोस्त की खेप जोधपुर के लूणी इलाके के फिटकासनी निवासी श्रवण विश्नोई पुत्र हरसुखराम को देने जा रहे थे। श्रवण विश्नोई इन दिनों जोधपुर जेल में बंद था, जिसे पुलिस ने बुधवार की शाम को गिरफ्तार कर सदर थाने में लाया। गुरुवार को कोर्ट ने उसे एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा है।
15 किलो प्लास्टिक बैग किए नष्ट
बाली कस्बे में प्लास्टिक कैरी बैग के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए एसडीएम चैनाराम चौधरी ने गुरुवार को बाली एवं फालना के विभिन्न दुकानों के निरीक्षण के लिए दो दलों का गठन किया। दोनों दलों ने पहले दिन 15 किलो कैरी बैग दुकानों से जब्त कर दुकानदारों को आगे इसका प्रयोग करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। चौधरी ने बताया कि बाली नगर में आर आई मदनलाल एवं पटवारी मदन सिंह ने पुलिस दल के साथ दुकानों की तलाशी ली। इसी क्रम में फालना में तहसीलदार मनमोहन व्यास सहित आर आई एवं पटवारी ने दुकानों की तलाशी ली, जिसमें विभिन्न दुकानों से करीब 15 किलो प्लास्टिक के कैरी बैग जब्त किए गए।
15 किलो प्लास्टिक बैग किए नष्ट
बाली कस्बे में प्लास्टिक कैरी बैग के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए एसडीएम चैनाराम चौधरी ने गुरुवार को बाली एवं फालना के विभिन्न दुकानों के निरीक्षण के लिए दो दलों का गठन किया। दोनों दलों ने पहले दिन 15 किलो कैरी बैग दुकानों से जब्त कर दुकानदारों को आगे इसका प्रयोग करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। चौधरी ने बताया कि बाली नगर में आर आई मदनलाल एवं पटवारी मदन सिंह ने पुलिस दल के साथ दुकानों की तलाशी ली। इसी क्रम में फालना में तहसीलदार मनमोहन व्यास सहित आर आई एवं पटवारी ने दुकानों की तलाशी ली, जिसमें विभिन्न दुकानों से करीब 15 किलो प्लास्टिक के कैरी बैग जब्त किए गए।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें