गहलोत ने की राहुल गांधी से मुलाकात

नई दिल्ली। दिल्ली दौरे पर गए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात राहुल गांधी के तुगलक रोड स्थित आवास पर हुई। खबर है कि दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। इससे पहले गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल से मुलाकात की।
प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक से मुलाकात के दौरान राजनीतिक नियुक्तियों के मुद्दे पर चर्चा हुई। गहलोत शनिवार को राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक में भाग लेंगे। कहा जा रहा है कि गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिल सकते हैं। दिल्ली में इस समय राजस्थान को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। मंत्रिमण्डल में फेरबदल से लेकर मुख्यमंत्री गहलोत तक चर्चाओं के घेरे में हैं। हालांकि पार्टी ने राजस्थान के मामले को लेकर पूरी तरह से चुप्पी साधी है। सरकार की छवि को लेकर दिल्ली में कई सवाल उठ रहे हैं। गोपालगढ़ हिंसा के बाद गृहमंत्री शांति धारीवाल को अभी तक न बदला जाना, भंवरी देवी मामले में महिपाल मदेरणा पर देर से कार्रवाई करना ऎसे मामले हैं जिनसे आलाकमान खुश नहीं बताया जाता है।
नई दिल्ली। दिल्ली दौरे पर गए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात राहुल गांधी के तुगलक रोड स्थित आवास पर हुई। खबर है कि दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। इससे पहले गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल से मुलाकात की।
प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक से मुलाकात के दौरान राजनीतिक नियुक्तियों के मुद्दे पर चर्चा हुई। गहलोत शनिवार को राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक में भाग लेंगे। कहा जा रहा है कि गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिल सकते हैं। दिल्ली में इस समय राजस्थान को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। मंत्रिमण्डल में फेरबदल से लेकर मुख्यमंत्री गहलोत तक चर्चाओं के घेरे में हैं। हालांकि पार्टी ने राजस्थान के मामले को लेकर पूरी तरह से चुप्पी साधी है। सरकार की छवि को लेकर दिल्ली में कई सवाल उठ रहे हैं। गोपालगढ़ हिंसा के बाद गृहमंत्री शांति धारीवाल को अभी तक न बदला जाना, भंवरी देवी मामले में महिपाल मदेरणा पर देर से कार्रवाई करना ऎसे मामले हैं जिनसे आलाकमान खुश नहीं बताया जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें