हर घटना पर एसडीएम रखें नजर : जिला कलेक्टर





हर घटना पर एसडीएम रखें नजर : जिला कलेक्टर

भरतपुर  जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को राजस्व कार्यों के साथ क्षेत्र में होने वाली प्रत्येक घटनाओं पर नजर रखने और विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर इन्हें गति दिलाने के निर्देश जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने दिए हैं। वे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रतिमाह ग्राम सचिवालय की बैठक में उपखण्ड अधिकारी अथवा तहसीलदार आवश्यक रूप से शामिल हों तथा ग्राम स्तरीय समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना, हरित राजस्थान कार्यक्रम, पेयजल की प्रमुख योजनाओं, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, विद्युत सप्लाई आदि पर भी नजर रखेंगे और इन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए उपखण्ड स्तर पर बैठक आयोजित करेंगे। उन्होंने अभाव अभियोग के लंबित प्रकरणों को समय पर निस्तारित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान 22 से 28 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें मिलावटी मावा, घी, तेल एवं अन्य खाद्य पदार्थों की विशेष रूप से जांच की जाएगी। उन्होंने सभी राशन की दुकानों पर नीले रंग का पेंट करने और उन पर दुकान खुलने व बंद होने का समय अंकित करने के निर्देश भी दिए।


ई स्टैम्पिंग का शुभारंभ

भरतपुर. जिला कलेक्ट्रेट में ई गर्वनेस के तहत ई स्टैम्पिंग सेवाओं का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर गौरव गोयल द्वारा पहला ई स्टेम्पिंग जारी किया गया।यह सेवा होल्डिंग कारपोरेशन आफ इंडिया लि. के माध्यम से शुरू की गई है। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन अनिल वाष्र्णेय, रामलाल गुर्जर, हिम्मत सिंह, मोहन किशोर व मोहित आदि मौजूद थे।





टिप्पणियाँ