पहले से ही तय था मारना है दोनों को

हनुमानगढ़ हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी इलियास ने अपनी पत्नी सम्मो बीबी व उसके कथित प्रेमी तारा सिंह को जान से मारने की पहले से ही साजिश रच रखी थी। इसके लिए इलियास ने अपने साले असलम से भी राय कर ली थी। आरोपियों ने यह बात पूछताछ में बताई है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम को दोनों घर से बाहर जाने के लिए निकले थे। इसके बाद देर रात इलियास और उसका साला असलम पीछे के दरवाजे से छत पर आकर सो गए और बुधवार सुबह करीब पांच बजे उठकर दोनों नीचे आए और सम्मो बीबी व तारा सिंह की धारदार हथियार से हत्या करके फरार हो गए। टाउन पुलिस ने दोनों आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश करके दो दिन का रिमांड लिया है। सीआई रामचंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही वारदात में उपयोग किए गए हथियार को बरामद कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि सूरेवाला वार्ड आठ के तरसेम सिंह पुत्र तारा सिंह मजबीसिख ने 19 अक्टूबर को टाउन पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया था कि उसके पिता तारा सिंह मजबी सिख का रूपनगर निवासी सम्मो बीबी के यहां करीब सात-आठ साल से आना जाना था तथा आए दिन उसके पिता सम्मो बीबी के घर पर ही रुक जाते थे। मंगलवार रात को भी उसके पिता सम्मो बीबी के घर थे। सम्मो बीबी का पति इलयास खां व असलम खां ने मिलकर उसके पिता व सम्मो बीबी पर धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

टिप्पणियाँ