बाडमेर, आज की ताजा खबर. शनिवार १५ अक्टूबर २०११


पशुपालकों को दिया प्रशिक्षण

जसोल उपतहसील मुख्यालय जसोल कस्बे में पशुपालन विभाग के तत्वाधान में आत्मा योजना के तहत दो दिवसीय जागरुकता व प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह नाकोडा रोड स्थित जसोल पशु चिकित्सालय में हुआ।

पशु विभाग निदेशालय जयपुर के उप निदेशक डॉ. जेएल बैरवा ने कहा कि पशुपालक जागरुक रहकर योजनाओं का फायदा उठाए। कृषि व पशुपालन की नवीनतम तकनीक अपनाकर आत्म निर्भर बने। डॉ. बैरवा ने कहा कि पशुपालकों के उन्नयन के लिए सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। नस्ल सुधार कार्यक्रम का फायदा लेने के साथ ही पशुओं को बीमारी से बचाव के लिए पशुपालन विभाग की सेवाओ का फायदा उठाएं।

उन्होंने डेयरी उद्यमिता व नस्ल सुधार कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की। उप निदेशक डॉ. बीआर जैदिया ने विभाग की ओर से जिले में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। सहायक कृषि अधिकारी डॉ. विजय कुमार जैन से अवगत करवाया।

डॉ. संजय शर्मा ने टीकाकरण व पशुओं में बीमारी से बचाव, संबंधी जानकारी दी। दो दिवसीय इस शिविर में तीस पशुपालकों को प्रशिक्षण दिया गया। जसोल पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ. थानेश्वर सैनी ने पशुओं के सामान्य रख रखाव पर प्रकाश डालते हुुए सभी अधिकारियों, पशुपालकों का आभार जताया।
बेटियों ने जीता स्वर्ण एवं कास्यं पदक


सिवाना हनुमानगढ़ जिले मे नोहर में चल रही राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बाड़मेर की बेटियों ने स्वर्ण पदक व कास्यं पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है।

प्रशिक्षक कोच हमीद खां सिवाना के नेतृत्व में कुमारी रमा ने ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीता। वहीं चिन्टू कुमारी ने ८० मीटर बांधा दौड़ में कास्यं पदक जीत कर पदक हासिल किया। कोच हमीद ने बताया कि कुमारी रमा नोद बाड़मेर की व चिन्टू कुमारी मोकलसर की निवासी है। इस मौके पर दलनायक रुपसिंह राजपुरोहित भी साथ में है।


माता राणी भटियाणी पशु मेला प्रशासन की कथित लापरवाही के चलते अव्यवस्थाओं का शिकार है।


जसोल उपतहसील मुख्यालय जसोल से गुजरने वाली लूणी नदी की तलहटी में गत ४० वर्षों से पंचायत समिति बालोतरा के तत्वाधान में आयोजित होने वाले माता राणी भटियाणी पशु मेला प्रशासन की कथित लापरवाही के चलते अव्यवस्थाओं का शिकार है।

यहां चार दिन बाद मेला शुरू होगा। मैदान पर प्रदूषित पानी का भराव व कंटीली झाडिय़ां पड़ी है। गंदगी से उठने वाली बदबू के कारण वहां खड़े रहना तक मुश्किल है। मेला स्थल पर छाया, पानी के माकूल बंदोबस्त नहीं होने से पशुपालकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस वर्ष क्षेत्र में सुकाल के चलते पशु मेला में पशुओं की अच्छी आवक होने की उम्मीद है।

लेकिन मेला आयोजन को लेकर समिति अधिकारियों ने अभी तक तैयारियां प्रारम्भ नहीं की है। मेला मैदान के अधिकांश भाग पर प्रदूषित पानी को जमा है। पग-पग पर बबूल की कंटीली झाडिय़ां फैली हुई है। नदी में बजरी के जारी खनन कार्य पर यहां दस दस फीट से भी ज्यादा गढ्ढे पड़ चुके हैं।
विद्यार्थियों के साथ अभिभावक भी धरने पर

समदड़ी  राउमावि के प्रधानाचार्य को एपीओ करने के विरोध में छात्रों का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। एपीओ करने के आदेश निरस्त करने की मांग को लेकर छात्रों ने रैली निकाली। साथ ही अभिभावकों ने भी छात्रों को समर्थन किया।

प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार दवे को एपीओ करने के बाद छात्र सड़क पर उतर आए। पिछले कई दिनों से छात्रों का धरना जारी है। शिक्षक स्कूल पहुंचे तो अभिभावकों ने उन्हें खरी-खरी सुनाई।

राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। अभिभावकों ने जिला कलक्टर को दूरभाष पर बताया कि जब तक वे धरना स्थल पर नहीं आएंगे व प्रधानाचार्य का एपीओ आदेश निरस्त नहीं किया जाएगा, तब तक धरना जारी रहेगा।

टिप्पणियाँ